संवाददाता उपेंद्र कुमार गौतम
रायसेन। एक दिन साईं बाबा के नाम श्री साईं बाबा की चरण पादुका पालकी एवं भव्य कलश यात्रा 12 जनवरी गुरुवार को बड़ा मन्दिर तिपट्टा बाजार वार्ड 5 खन्ना निवास से गाजेबाजों के साथ निकाली गई ।
यह साँईं बाबा की चरण पादुका पालकी भव्य कलश यात्रा साँईं बाबा मंदिर समिति गोपालपुर द्वारा मन्दिर स्थापना के 22 वर्ष पूर्ण होने पर परंपरागत तरीके से निकाली गई।
यह जानकारी समाजसेवी साँईं बाबा मंदिर समिति ट्रस्ट गोपालपुर के चन्दर खन्ना,सेठ प्रदीप खन्ना,अनुपमा खन्ना शिक्षिका बर्दिश खन्ना ,राम सिंह ठाकुर रूपेन्द्र ठाकुर पार्षद कैलाश ठाकुर विनोद सैनी ,मुन्ना लाल तमोली कांग्रेस पार्षद प्रभात चावला ,पार्षद रवि यादव, संतोष यादव ने देते हुए बताया कि गुरुवार साँईं बाबा मंदिर स्थापना के 22 वर्ष पूर्ण हुए।चन्दर खन्ना सूरत गुजरात ने बताया कि साँईं चरण पादुका पालकी व भव्य कलश यात्रा ढोल नगाड़ों के बीच गुरुवार को दोपहर 12 बजे के तिपट्टा बाजार से शुरू ।साँईं बाबा की पालकी भव्य कलश शोभायात्रा वार्ड नंबर 5 तिपट्टा बाजार से शुरू होकर वार्ड 6 गवोईपुरा से होते हुए गंज बाजार माता महाकाली मंदिर के सामने होते हुए महामाया चौक पहुंचेगी। यहां से सांची रोड इंडियन चौराहा कलेक्ट्रेट ऑफिस के सामने से होते हुए गोपालपुर से साईं बाबा मंदिर गोपालपुर पहुंचेगी ।भव्य कलश शोभायात्रा में 108 एक ही साड़ियों में महिलाएं नजर आईं ।कन्याएं भी लहंगा चुनरी पहनकर सिर पर कलश रखकर मंगलगीत गाते हुए शामिल हुईं।आगे आगे रायसेन शहर का मशहूर श्रीराम बैंड पंजाब के ढोल नगाड़ों ताशे चल रहे थे।उसके पीछे डीजे, साँईं बाबा की चरण पादुका पालकी को लोग कांधे पर रखकर शामिल हुए।इसके बाद करीबन 200 महिलाएं सिर पर कलश रखकर चल रही थी।सबसे पीछे घोड़ा बग्गी में बने रथ पर सांईंबाबा की बड़ी तस्वीर दर्शन पूजन के लिए रखी गई थी।
सांईंबाबा मन्दिर परिसर में भंडारा आयोजित….
श्री साईं बाबा मंदिर गोपालपुर में शाम के समय साईं बाबा की आरती हवन पूजन के बाद साईं की खिचड़ी एवं महाप्रसादी का वितरण किया गया । जिसकी तैयारियां पहले ही पूरी हो चुकी थीं ।