अधिवक्ता संघ तहसील मछली शहर के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों का दिनांक 17 जनवरी को शाम 4:00 बजे शपथ ग्रहण समारोह आयोजित हुआ जिसमें मुख्य अतिथि-अनूप प्रधान जी (राजस्व राज्यमंत्री) रहे।।_विशिष्ट अतिथि श्रीमती सीमा द्विवेदी जी (सांसद राज्यसभा) एवं डॉक्टर रागिनी सोनकर (विधायक मछली शहर) रहीं।
समारोह में सर्वप्रथम मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथियों का माल्यार्पण कर स्वागत किया गया। इसके उपरांत मुख्य अतिथि अनूप प्रधान जी (राजस्व राज्यमंत्री) द्वारा निर्वाचित हुए अध्यक्ष पद के लिए रघुनाथ प्रसाद एडवोकेट, वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद के लिए जय प्रकाश दुबे, महामंत्री बनवारी राम मौर्य, उपाध्यक्ष प्रथम अनुराग सिन्हा, उपाध्यक्ष द्वितीय कमलेश कुमार सिंह, कनिष्ठ उपाध्यक्ष शिवसागर पाल, कोषाध्यक्ष रमेश चंद यादव, संयुक्त सचिव प्रशासन संतोष कुमार यादव, संयुक्त सचिव प्रशासन राजेश कुमार पटेल, संयुक्त सचिव पुस्तकालय कमलाकांत यादव, आय व्यय निरीक्षक हरिलाल सरोज एवं कार्यकारिणी सदस्यों को सामूहिक रूप से गोपनीयता की शपथ दिलाई गई। श्री अनूप प्रधान जी ने कहा की अधिवक्ता ही गरीब पिछड़े मजलूम की आवाज उठाते हैं वे बधाई के पात्र हैं।।इस अवसर पर डॉक्टर आरबी चौहान कमला हॉस्पिटल डॉक्टर तेज बहादुर यादव एवं मछली शहर तहसील के समस्त अधिवक्ता मौजूद रहे।
जौनपुर ब्यूरो चीफ शादाब अंसारी की रिपोर्ट