पटना बिहार ब्यूरो चीफ पटना शमशेर खान की रिपोर्ट
पटना नगर निगम वार्ड नंबर 60 एक बॉर्डर है जो पाकिस्तान हिंदुस्तान का बॉर्डर माना जाता है क्योंकि 40 वर्षों से किसी नगर निगम द्वारा और यहां के विधायक नंदकिशोर जी द्वारा आज तक समुचित व्यवस्था ना हो पाया आए दिन पानी सड़कों पर खराब नालियों के कारण जलजमाव हमेशा बना रहता है यहां पर दो स्थल है एक मंदिर भी है एक मस्जिद भी है दोनों के बीच में काफी पानी जमा रहता है जिसके कारण मंदिर में पूजा करना और मस्जिद में नमाज पढ़ना दोनों समुदाय को दिक्कत होता है मैं समाचार के माध्यम से यह रिपोर्ट भेज रहा हूं कि पटना नगर निगम या इस इस विधानसभा क्षेत्र के नंदकिशोर जी यादव जी पहले पद निर्माण होकर भी इस काम को ना करवा सके लोगों में काफी लोगों में काफी तनाव है स्कूल जाने के वक्त छोटे बच्चे को बार बार इस गंदे पानी में गिर जाना आए दिन समस्या बनी रहती है यहां के लोगों ने बार-बार आंदोलन करने के बाद भी 40 से 45 साल के तक अभी कोई भी सुनवाई नहीं हुई है ना ही कोई हल निकाला गया है यहां की आबादी एक लाख के आसपास है बिहार सरकार से गुहार लगाते हैं की इन लोगों की समस्या का हल और निवारण हो सके यहां के वार्ड पार्षद हाथ खड़ा कर चुके हैं