ठंड का मौसम अपने आखिरी चरण में है जिसको लेकर प्रशासन के साथ सामाजिक संस्था युवा एकता परिषद के युवा मैदान में डटे हुए हैं।
बीओ- अपर कलेक्टर शैलेंद्र सिंह के मार्गदर्शन,युवा एकता परिषद के संरक्षक सचिन शर्मा सूर्या के निर्देशन एवं परिषद के प्रदेश उपाध्यक्ष विकास अग्निहोत्री के नेतृत्व में रीवा शहर में लगातार ठंड से बचाना है अभियान के तहत जरूरतमंदों को ठंड के इन युवा सिपाहियों द्वारा वस्त्र,कंबल समेत ठंड के कपड़े वितरित किए जा रहे हैं। इसी कड़ी में शहर के फुटपाथ पर सोने वाले लोगों को युवाओं ने अपर कलेक्टर के मार्गदर्शन में स्थल चिन्हित कर मध्यप्रदेश पेंशनर एसोसिएशन के ऑफिस में सामूहिक रूप से सैकड़ाभर जरूरतमंदों को कंबल वितरित किए। इस दौरान अपर कलेक्टर सिंह ने युवा एकता परिषद के द्वारा किए जा रहे सामाजिक कार्यों की भूरि भूरि प्रशंसा की।
नाम रिपोर्टर राजीव तिवारी