विद्या शंकर ठाकुर ब्यूरो चीफ इंडियन टीवी न्यूज़ सुपौल बिहार।
एंकर:-मामला सुपौल जिला के त्रिवेणीगंज अनुमंडलीय मुख्यालय अंतर्गत निजी विद्यालयों और अपने घरों में हर्षोल्लास के साथ सरस्वती पूजा मनाने की है।
सरस्वती माता विद्या की देवी है।
हर वर्ष की भांति लोग विद्या, ज्ञान, पाने के लिए सरस्वती माता की हर्षोल्लास के साथ पूजा, अर्चना, आरती, सभी विधि विधान के साथ लोग मनाते हैं।
सरस्वती माता चार वेदों की माता है।
श्याम वेद, ऋग्वेद वेद, यदुर वेद, अर्थ वेद, जिससे सारा संसार चलता है।
सरस्वती माता की हीं देन है जो उनके ज्ञान से बड़े बड़े ऋषि मुनि,धर्मात्मा, डॉक्टर, इंजीनियर, वैज्ञानिक, आई ए एस, आई पी एस, प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री राष्ट्रपति, अन्य बनते हैं।
जिससे सारा देश चलता है।
वहीं सरस्वती पूजा और गणतंत्र दिवस के मौके पर कई स्कूली नन्हें मुन्हें बच्चों अपनी कला प्रदर्शन कर कलाकारी दिखाई।