गुजरात के सूरत जिले के पांडेसरा क्षेत्र मे स्तिथ पंचमुखी हनुमान मंदिर काफ़ी समय से चर्चा मे रहा है..पंचमुखी मंदिर भक्तो का कामनापूर्ण मंदिर माना गया है… यहाँ मंगलवार और शनिवार के दिन भारी संख्या मे श्रद्धालुओं के भीड़ उमड़ती है. पंचमुखी मंदिर को मिर्ची धाम के नाम से भी जाना जाता है! क्यों की हर साल यहाँ मिर्ची से महा यज्ञ का आयोजन किया जाता है.दूर दूर से हजारों की संख्या श्रद्धालू आते है.. महायज्ञ मे शामिल होने और विशाल भंडारे का आयोजन किया जाता है|
ब्यूरो चीफ, सूरत गुजरात