
रिपोर्ट:-उपेंद्र कुमार गौतम रायसेन
रायसेन शहर के शीतल सिटी अवंतिका कॉलोनी सहित बरेली के मारुति नगर में हुई 10 चोरियों का पुलिस ने किया खुलासा प्रेस कॉन्फ्रेंस में एएसपी अमृत मीणा ने0 मीडिया कर्मियों को कर्मियों को दी प्रेस कॉन्फ्रेंस में जानकारी
रायसेन। बुधवार को दोपहर एडिशनल एसपी अमृत मीणा ने पुलिस कंट्रोल रूम में प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित की ।जिसमें एसडीओपी अनीता प्रभा शर्मा टीआई जगदीश सिंह सिद्धू भी मौजूद हुए। प्रेस कॉन्फ्रेंस में एडिशनल एसपी मीणा ने मीडिया कर्मियों को जानकारी देते हुए बताया कि वर्ष 2022 के महा फरवरी से लेकर सितंबर तक शीतल सिटी अवंतिका कॉलोनी रायसेन में चोरी और नकद चोरी की लगातार वारदातें हुई थी जिसमें एसपी विकाश कुमार शाहवाल द्वारा चोरी की घटनाओं को गंभीरता से लेते हुए एडिशनल एसपी अमृत मीणा और एसडीओपी सीतापुर वर्मा को टीआई कोतवाली जगदीश सिंह के नेतृत्व में लगाने की जिम्मेदारी सौंपी गई उप निरीक्षक दीपक परमार सतीश बलवान सावनी मुकेश चौरसिया प्रधान आरक्षक अमित राजपूत संजीव धाकड़ की टीमें गठित कर भेजी गई आरोपियों को तलाशने के लिए टीमें रवाना हुई जिसमें इसमें सूरजमल प्रताप पप्पू लाल धानका उम्र 20 साल निवासी सनावरा पिपलिया मंडी जिला मंदसौर नलखेड़ा जिला आगर मालवा महेश सिंह बंजारा 24 साल खेड़ी थाना नलखेड़ा जिला आगर मालवा की तलाश की गई उनके पकड़े जाने के बाद पुलिस ने कड़ाई से पूछताछ की ।उनके साथ ही अशोक गायरी निवासी नलखेड़ा जिला आगर मालवा के साथ उनकी कार से रायसेन से आकर शीतल सिटी कॉलोनी अवंतिका कॉलोनी और बरेली के मारुति नगर में चोरी की वारदातों को अंजाम दिया। जिसमें रितेश यादव शिक्षक रवि हजारी विनोद शर्मा लिकन कुलकर्णी डॉक्टर विश्वकर्मा ,अभिषेक दुबे रेखा रोहित लोधी ,कीर्ति एस मोहन निवासी सिटी रायसेन बृजेश कुमार लोधी निवासी अवंतिका कॉलोनी रायसेन रमाकांत द्विवेदी निवासी मारुति नगर बरेली के घरों से नगदी सहित सोना चांदी के जेवरात चोरी करना कबूल किया है ।आरोपी हिस्ट्रीशीटर चोर और मास्टरमाइंड अशोक गायरी के पास यह सब सामान मिला ।चोरी की इन वारदातों में शामिल सूरजमल धानका और महेश बंजरिया को गिरफ्तार करके कोर्ट में पेश किया गया। जहां से उन्हें पुलिस रिमांड पर भेजने का फैसला किया गया है। इन सभी चोर गिरोह को गिरफ्तार करने में कोतवाली टीआई जगदीश सिंह सिद्धू उप निरीक्षक वीरेंद्र कुमार सेन उप निरीक्षक दीपक परमार उपनिरीक्षक सागर साहू सहायक उपनिरीक्षक सतीश जलवा मुकेश चौरसिया सुरेंद्र सिंह सिसोदिया साईंबर शाखा रायसेन ,प्रधान आरक्षक अमित राजपूत दुर्गेश राजपूत हरवंश सिंह बघेल संजीव सिंह, दीपक बैरागी महिला आरक्षक सुषमा सिंह की भूमिका महत्वपूर्ण रही।