एमप्रजापति समाज के प्रथम सामूहिक विवाह सम्मेलन मे 16 जोडे परिणय सूत्र में बंधे

जयपुर एमप्रजापति समाज के प्रथम सामूहिक विवाह सम्मेलन मे 16 जोडे परिणय सूत्र में बंधे

जयपुर से ब्यूरो चीफ:- पूरण मीणा रिपोर्ट

जयपुर। प्रजापति विकास समिति दादर डूंगर के ध्दारा सोमवार को जुगजीवन बाबा धाम ,जयरामपुरा में पहली सामूहिक विवाह सम्मेलन का आयोजन किया।इस सामूहिक सम्मेलन में 16 जोडे परिणय सूत्र मे बंधे।इस सामूहिक विवाह सम्मेलन में 16 दूल्हों ने एक साथ तोरण मारा।वहीं गाजे-बाजे के साथ धोडी पर निकासी के बारात में बाराती भी झूमते गाते नजर आए।विवाह सम्मेलन में कई जनप्रतिनिधि भी शामिल हुए। जिसकी अध्यक्षता कालूराम जी किरोड़ीवाल ने और मुख्य अतिथि पचपदरा विधायक मदन प्रजापत एवं आमेर के पूर्व विधायक गंगा सहाय शर्मा ,चोमू के पूर्व विधायक भगवान सहाय सैनी आमेर से विधायक प्रत्यशी प्रशांत शर्मा एवं प्रतिस्ठा यादव pcc रहे। इस दौरान कार्यक्रम मे पचपदरा विधायक मदन प्रजापत ने कहा कि सामूहिक विवाह सम्मेलन जैसे आयोजन होने पर शादी विवाह में होने वाली फिजूलखर्ची पर भी रोक लगती है।निर्देश इस तरह के सामूहिक सम्मेलन गरीब मध्यम परिवार के लोगों के लिए समय-समय पर होने चाहिए। समिति के मीडिया प्रभारी जयप्रकाश प्रजापति ने बताया कि प्रत्येक जोड़े को 1सिंगल बेड ड्रेसिंग, टेबल,ईस्तुल चौकी सेंटर टेबल, फर्नीचर,दो कुर्सी प्लास्टिक की,अलमारी,छत पंखा, फ्रेश, छोटा बक्सा,सिलाई मशीन,गद्दा रजाई, तकिया,साल 21 बर्तन,काशी का कचोला, समेत जेवर आभूषन समेत कई सामान दिया गया। इस दौरान समाज के वरिष्ठ पूर्व प्रधान भेरुलाल ,चोमू आमेर गोपाल खाटूवाल,भगवान,रामदेव, हुकमाराम ,सुरेश, नानू ,धर्मेंद्र, समाज गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

Leave a Comment