मैरवा प्रखंड मे इंग्लिश पंचायत के युवा मुखिया ने सब को बता दिया है, की विकाश की परिभाषा क्या होती है. वैसे तो मुखिया बने उन्हें 1 वर्ष ही हुआ है, लेकिन उन उन्होंने अपने इस कार्यअवधी मे निरंतर विकास के कार्य को ही प्राथमिकता दिया है. उन के कार्य को देखते हुये पंचायत वासी भी बहुत खुश है. उन के द्वारा समय – समय पे जनता दरबार लगाना, सरकारी योजनाओ को लोगो तक पहुंचना उन की प्राथमिकता रही है. इसी क्रम मे उन होने पंचायत भवन का जीर्णोद्धार करा कर विकास को नया आयाम दे दिया है. पंचायत भवन का उद्घाटन मैरवा प्रखंड विकाश पदाधिकारी धनंजय कुमार के द्वारा किया गया. BDO ने कहा की युवा मुखिया के द्वारा कीये जारहे कार्य बताता है की अगर ईमानदारी से अपने कार्य को किया जाये तो सरकार के सभी योजनाओं को जनता तक पहुंचाया जा सकता है. उद्घाटन कार्यक्रम मे मैरवा प्रखंड प्रमुख पति वीरेंद्र कुशवाहा, जिला मुखिया संघ के अध्यक्ष सह मुखिया अजय भाष्कर चौहान, इंग्लिश पंचायत मुखिया तनवीर अहमद सहित अन्य पंचायत के सम्मानित मुखिया, जनप्रतिनिधि एवं पंचयात के सम्मानित लोगो की उपस्थिति रही.
अजय दुबे ब्यूरो सीवान