इंडियन न्यूज श्री गंगानगर जिला ब्यूरो चीफ पवन कुमार जोशी
घड़साना ( श्री गंगानगर ) श्रीगंगानगर जिला लोकपाल अनिल धानुका ने बुधवार को पंचायत समिति घड़साना की ग्राम पंचायत 1एसकेएम के ग्राम विकास अधिकारी विक्रम विश्नोई के खिलाफ मस्टररोल में गड़बड़ी करने के मामले की जांच की । 1 एसकेएम के मामले में विकास अधिकारी पंचायत समिति घड़साना ने पूर्व में ग्राम पंचायत के कर्मचारियों को कार्यालय में उपस्थित रहने के निर्देश जारी किए थे इसके बावजूद कर्मचारी मौके से नदारद मिले । जिला लोकपाल व उनकी टीम 2 घण्टे से अधिक समय तक कर्मचारियों व ग्राम विकास अधिकारी का इंतजार करती रही उसके बाद कहीं जाकर कर्मचारी पहुंचे जो कि राजकार्य के प्रति संवेदनहीनता को दिखाता है । ग्राम पंचायत के प्रदीप कुमार,मंगासिंह,भंवरलाल, राकेश कुमार व भूपेंद्र ने शिकायत की थी कि ग्राम विकास अधिकारी विक्रम विश्नोई मस्टररोल में गड़बड़ी करता है और फर्जी तरीके से हाजिरी लगाता है यह मामला ग्रामीणों के संज्ञान में आने पर ग्राम विकास अधिकारी विक्रम बिश्नोई ने मस्टररोल जीरो कर दिया । इस मामले की शिकायत ग्रामीणों ने की थी जिसकी जांच करने जिला लोकपाल अनिल धानुका ग्राम पंचायत पहुंचे थे लेकिन कर्मचारियों के मौके पर अनुपस्थित होने की वजह से उन्हें 2 घण्टे से अधिक समय तक इंतजार करना पड़ा जिसकी वजह से देर शाम तक जांच जारी थी ।