
Birendri Devi वीरेंद्र देवी पत्नी विक्रम सिंह ग्राम पंचायत नबीपुर थाना मुरादनगर तहसील मोदीनगर जिला गाजियाबाद की विधवा बेसहारा महिला है उक्त पीड़ित प्रार्थिनी के तीन बच्चे हैं प्रार्थिनी आंगनवाड़ी में कार्य करके अपने बच्चों का पालन पोषण करती है घटना दिनांक 11 एक 2023 समय लगभग शाम 4:00 बजे लेखपाल बिना नोटिस व बिना सूचना के में फोर्स के साथ बुलडोजर लेकर आया और आते ही चारों तरफ पुलिस को खड़ा करके मकान को बुलडोजर चलाकर तोड़ दिया उस वक्त परिवार का कोई भी सदस्य घर पर मौजूद नहीं था जिसकी वजह से मकान में लाखों रुपए का सामान भी दब गया उक्त प्रार्थनीय परिवार 80 90 वर्ष पूर्व से रहते चले आ रहे थे यह मकान खंडहर बन गया था इसे तोड़कर प्रार्थिनी दोबारा बना रहे थी तीन दुकान तीन कमरे एक रसोई व पूजा घर व लैट्रिन बाथरूम भी बना दिए थे बस छत पर लेंटर पढ़ना बाकी रहा गया था उक्त लेखपाल सिद्धार्थ शर्मा आया और प्रार्थनीय से ₹100000 की मांग की प्रार्थनीय ने रुपए देने से इंकार कर दिया तो लेखपाल आग बबूला हो गया प्रार्थनीय का मकान तो तोड़ दिया साथ ही ₹88000 का जुर्माना का नोटिस भी भेज दिया उक्त प्रार्थनी ने क्षेत्र थाना मुरादनगर व उप जिलाधिकारी व जिलाधिकारी व गाजियाबाद व मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार को प्रार्थना पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई है आज दिनांक तक प्रार्थिनी को कहीं से कोई न्याय तक नहीं मिला है अब पीड़ित प्रार्थिनी न्याय के लिए दर-दर भटक रही है|
गाजियाबाद से संवाददाता श्री राम प्रजापति व सत्येंद्र कश्यप की रिपोर्ट