बून्दी 22 मार्च को छत्रपुरा अंबेडकर भवन में नगर परिषद बून्दी बोर्ड की बैठक सभापति मधुन वालों की अध्यक्षता में आयोजित की गई! सभी पक्ष विपक्ष के पार्षद गण अपने-अपने वार्डो की समस्याओं को बोर्ड बैठक में रख रहे थे ज्यादातर कांग्रेस बीजेपी पार्षदों ने सफाई कर्मचारियों व जमादार ठेकेदार पर सफाई को लेकर भ्रष्टाचार का आरोप-प्रत्यारोप लगाए! कांग्रेस पार्षद प्रेम प्रकाश एवरग्रीन ने कहा की सफाई कर्मचारी व जमादार क़ी उपस्थिति पार्षदों के लेटर पैड पर होनी चाहिए! जिससे यह पता लग सके कौन से वार्ड में कितना सफाई काम हो रहा है व कितना भ्रष्टाचार हो रहा है पार्षद देवराज गोचर ने कहा कि अदानी समूह भ्रष्टाचार कर जमीन बेची गई है यह भी सरासर भ्रष्टाचार है पार्षद टीकम जैन ने भी नगर पालिका क्षेत्र के वार्ड में होने वाली छोटी-छोटी समस्याओं का निस्तारण करने के लिए कहा गया! जिससे नगर परिषद क्षेत्र की समस्याएं कम की जा सकती है! एक घंटा बैठक चलने के पश्चात देवराज गोचर द्वारा नगर परिषद सभापति पर भ्रष्टाचार जैसी बात करने पर कांग्रेस पार्षद जितेंद्र कुमार मीणा ने आक्रोशित होकर तीखे तेवर दिखाए! और कहा कि सभापति पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाने से पूर्व साबित करके दिखाओ मुद्दों के चलते हुए हाथापाई वाली नौबत सामने आ खड़ी हुई! कुर्सियां चलने लगी !मगर अन्य पार्षदों के समझाइश करने के बाद बोर्ड की बैठक को भंग कर दिया गया ! और कुछ पार्षद गण श्री राम के नाम से मंत्र जपने लगे! सभापति श्रीमती मधु नुवाल का जन्मदिन भी इसी दिन होने की वजह से कुछ कांग्रेस और बीजेपी पार्षद ने जन्मदिन मनाना शुरू कर दिया! जन्मदिन अवसर पर केक काटकर माला पहनाकर सभापति मधू नुवाल का स्वागत किया गया!
संवाददाता पुरुषोत्तम बूंदी