रैणी(अलवर) अशोक कुमार मीना,
कार्यक्रम के दौरान स्थानीय विधायक जौहरीलाल मीना ने तथा रैणी प्रधान प्रतिनिधी मांगेलाल मीना ने व रैणी-उपखंड अधिकारी ने द्वियान्गो को मिली हुई स्कूटीयो की आरसी दी
अलवर के रैणी-उपखंड मुख्यालय पर भी मुख्यमंत्री राजस्थान सरकार के निर्देशानुसार 30 मार्च 2023 को राजस्थान दिवस समारोह का आयोजन लाभार्थी उत्सव के रूप में रैणी की सरकारी सीनियर स्कूल परिसर मे मनाया गया।
उपखण्ड अधिकारी रिया डाबी ने बताया कि खण्ड स्तरीय कार्यक्रम कें दौरान मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा विभिन्न योजनाओं से लाभान्वित लाभार्थियों से विडियों कॉन्फ़्रेस के माध्यम से सीधा संवाद किया मुख्य मंत्री द्वारा आमजन को सरकार द्वारा संचालित चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना, पालनहार योजना, चिरंजीवी दुर्घटना बीमा योजना, 100 यूनिट बिजली फ्री योजना, पैंशन योजना सहित अन्य सभी विभागीय योजनाओं के बारें में विस्तार से बताया।
खण्ड स्तरीय कार्यक्रम स्थानीय विधायक जौहरीलाल मीना के मुख्य आतिथ्य मे सम्पन्न हुआ और कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि स्थानीय प्रधान मीरा मांगेलाल मीना व एसडीएम रिया डाबी और रैणी बीडीओ कालूराम मीना व रैणी तहसीलदार सौरव सिंह गुर्जर तथा कार्यक्रम की अध्यक्षता रैणी सरपंच मीरा शिवचरण सैदावत के द्वारा की गई।
इस दौरान रैणी प्रधान प्रतिनिधी ने राजस्थान सरकार द्वारा संचालित जनहित योजनाओ के बारे मे विस्तृत जानकारी दी।
पूर्व मे जारी मिनट टू मिनट कार्यक्रम के अनुरूप ही रैणी ब्लॉक स्तरीय कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।
कार्यक्रम मे लाभार्थियो के अलावा भी आसपास के क्षेत्र से महिलाओ व पुरूषो की भारी तादाद मे भीड दिखाई दी।
कार्यक्रम समापन के तुरंत बाद ही सभी को खाने के पैकेट वितरित किए गए।
इस दौरान रैणी बीडीओ कालूराम मीना ने स्थानीय लाभार्थियों से सीधा संवाद किया तथा सरकार की योजनाओं का शत-प्रतिशत क्रियांन्वयन हेतु ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों को निर्देशित किया गया। कार्यक्रम के दौरान उपखण्ड क्षेत्र के लाभार्थियों सहित खण्ड मुख्य चिकित्सा अधिकारी दिनेश कुमार मीना, विकास अधिकारी कालूराम मीना, तहसीलदार सौरव सिंह गुर्जर, रैणी एसएचओ ओमप्रकाश मीना मय जाप्ता के मौजूद रहे , प्रोग्रामर अरविन्द मीना , ब्लॉक मुख्य शिक्षा अधिकारी राजेंद्र मीना रैणी पीडब्लूडी एईएन शिवराम मीना सहित सभी पंचायतो के विडिओ तथा सभी ग्राम पंचायतो के सरपंच एवं अन्य दूसरे जनप्रतिनिधि तथा अनेक गणमान्य नागरिक व स्थानीय ग्रामीण मौजूद रहें।