खरगोन, बिस्टान थाना क्षेत्र के ग्राम बन्हैर मे भीषण सड़क हादसा, घर में घुसा चार पहिया टैक्सी वाहन एक युवक की मौके पर मौत 3 अन्य घायल , पुरे दिन गांव में छाया रहा सन्नाटा एमपी के खरगोन जिले की भगवानपुरा तहसील एवं बिस्टान थाना क्षेत्र के ग्राम बन्हैर मे बीती रात करीब 11 बजे दर्दनाक हादसा ! तेज रफतार बोलेरो तुफान ने जोरदार टक्कर मारी है, एवं टक्कर इतनी जबरदस्त थी की चार पहिया वाहन युवक रोंदते हुए सिधे तिलोक कुमावत, के घर की दीवार को तोडते हुए घर के अंदर घुस गई! इस हादसे में विश्वजीत उर्फ विक्की पिता भगवान सिंह राजपुत उम्र 26 वर्ष निवासी बन्हैर की घटना स्थल पर हि मौत हो गयी! और अन्य 3 लोग सावन राजपुत, अभिषेक जायसवाल, और राकेश यादव को भी गंभीर चोट आई हैं,इनमे से किसी का पेर टुटा है, और किसी का हाथ! जिनको आंनद फानन मे खरगोन जिला अस्पताल में भर्ती कराया है! तथा पुलिस प्रशासन ने गाड़ी को जब्त कर थाने ले गई,वाहन चालक सहित 3 लोगों को हिरासत में लिया गया है, पुलिस की वेरेस्टिकेशन मे पता चला की वाहन चालक शराब के नशे में गाड़ी चला रहा था! और चार पैरेस गाडी के अंदर कच्ची शराब भी जब्त कर ली है! तथा रामनवमी के अवसर पर पुरे गांव में छाया मातम!ग्रामीणों ने नही मनाई रामनवमी! ग्रामीणों ने इण्डियन टिवि से कहा की इस केस में पुलिस लापरवाही बर्ती गई है, ग्रामीणों ने लगाए पुलिस प्रशासन पर आरोप बिना चैकिंग के निकाले जाते हैं वाहन!और बाईक वालो से जबरन वसुले जाते हैं, मनमानी से रूपये , उन्होंने ये भी कहा है की जिले मे हो रही है, अवैध रूप से गौवंश तस्करो से भी पुलिस प्रशासन की मिलीभगत है,दर्शल पिछले वर्ष रामनवमी पर हि खरगोन जिले में दंगा हुआ था,इस बार केसे हुई इतनी बडी चुक इस बात पर पुलिस प्रशासन ने नही दिया ध्यान ! तथा इस बात पर पुलिस प्रशासन ने दिखाया है, वर्दी का रौब शिवराज सरकार के वर्दी वालो का कहना है, की हम रात को गाडियां चैक नहीं करेंगे और जिले के सभी आला अधिकारी भी घटना स्थल पर जायजा लेने तक नही पहुंचे इस बात से नाराज ग्रामीणों ने आक्रोश जताते हुए, पुलिस प्रशासन के खिलाफ चितौड़गढ़/ भुसावल राष्ट्रीय राजमार्ग को जमकर किया जाम व मृतक को न्याय दिलाने के लिए पुरे गांव के लोगो ने किया नेशनल हाइवे को जाम ! ग्रामीणों की एकता और उनका आक्रोश देख कर पुलिस प्रशासन की कमर टुटती हुई नजर आई! मौके पर नगर पालिका परिषद के उपाध्यक्ष मुकेश ताराचंद राठौर ने कलेक्टर से फोन पर बात की और ग्रामीणों को दिलासा देकर समझाईस देकर कहा है,कि मै मुकेश राठौर, बंजारा की जबान है कभी झुठी नही जाने दुंगा छोटे भाई राहुल राजपुत, को सरकारी नौकरी और उनकी माता को आंगनबाड़ी में नौकरी दिलाऊंगा इसी के साथ मामले को शांत करवाया गया!और मृतक विक्की राजपुत को विधी विधान से सभी ने अंतिम विदाई दि!
संवाददाता दिग्विजय सिंह