Follow Us

डॉक्टरों की “पोल खोल यात्रा”: सीकर कलेक्ट्रेट के बाहर 13 दिन से धरने पर बैठे, बोले- सरकार नहीं सुन रहीं

राइट टू हेल्थ बिल के विरोध में शानिवार को सीकर में लगातार 13वें दिन कलेक्ट्रेट के बाहर प्राइवेट डॉक्टर्स का धरना जारी है। “पोल खोल यात्रा” सीकर से झुंझुनूं के लिए रवाना हुई है। यात्रा नवलगढ़, मंडावा सहित कई जगह पर रुकेगी।
इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के आरसी ढाका ने बताया कि विरोध में डॉक्टर कलेक्ट्रेट के बाहर धरने पर बैठे हुए हैं। जयपुर से आई पोल खोल यात्रा आज झुंझुनूं के लिए रवाना हुई है। ढाका ने बताया कि सरकार डॉक्टरों की नहीं सुन रही है। वहीं राइट टू हेल्थ बिल केवल डॉक्टर्स ही नहीं बल्कि जनता को भी परेशान करने वाला है। इस बिल के दुष्प्रभाव बताने के लिए ही यात्रा निकाली जा रही है। जो पूरे प्रदेश में जाएगी।

रिपोर्टर कपिल देव शर्मा नीमकाथाना राजस्थान

Leave a Comment