प्राप्त जानकारी के अनुसार बिति रात करीब 9 बजे खरगोन जिले की भगवानपुरा तहसील के ग्राम बन्हैर मे हुआ विश्वजीत सिंह उर्फ विक्की राजपुत एक रामभक्त की स्मृति में भव्य सुन्दरकाण्ड का पाठ! आपको सभी एक बार फिर बता दे की जिले की भगवानपुरा तहसील एवं बिस्टान थाना क्षेत्र के ग्राम बन्हैर मे पुलिस प्रशासन की लापरवाही के चलते हुवा था इतना बड़ा भीषण एवं दर्दनाक हादसा जिसमें ग्राम के होनहार युवक विश्वजीत सिंह राजपुत ने अपनी जान गंवा दि ! इस विषय पर स्वर्गीय विश्वजीत के परिजनों और मिलनसार दोस्तों ने मिलकर विधिविधान से इस कार्यक्रम को सफलतापूर्वक पूर्ण करने के बाद निर्णय लेते हुए जिसमें तुलसी मानस रामायण काण्ड की भजन मण्डली बिस्टान को सुचित कर भव्य सुन्दरकाण्ड का पाठ करवाया गया, जिसमे शुरुआत मे श्री राम मंदिर कमेटी के पुजारी पंडित स्वपनील जी त्रिवेदी और पंडित विकास जी शर्मा के द्वारा सबसे पहले राम दरबार की तस्वीर पर और स्वर्गीय विश्वजीत सिंह की पर कुमकुम से तिलक लगाकर माल्यार्पण एवं द्विप जलाकर कार्यक्रम की शुरुआत की गई जिसमें तुलसी मानस रामायण काण्ड भजन मण्डली बिस्टान के गायक भोला भाई के द्वारा 11 अप्रैल मंगलवार की बिति रात को हनुमान चालीसा का पाठ करते हुए प्रारम्भ में श्री गणेश वंदना की सुंदर प्रस्तुति देकर के भव्य सुन्दरकाण्ड का पाठ किया गया! तथा जिसमें सुन्दरकाण्ड पाठ के दौरान बिच मे कुछ ऐसे पल भी आए जिसे सुनकर ग्रामीणों ने अपने आप को स्तब्ध होने से नहीं रोक पाए तथा लोगों के सभी के चेहरों पर मायुसी के पल साफ नजर आ रहे थे, उस भावुक पलो की घड़ी ने सभी को ह्रदय के अंदर तक झगझोड कर रख दिया तथा इस विषय पर जिसमें सर्व समाज के ग्रामीणों ने एक बार फिर से एक रामभक्त विश्वजीत सिंह राजपुत को अपनी गहरी संवेदनाओं के साथ अंतिम बार भावपुर्ण रूप और आंखों में पानी लिए नम आँखों से श्रद्धांजलि अर्पित कि गई ! इस अवसर ग्रामवासियो सहित ग्राम के आसपास के लोगो और सर्व समाज ने एकता का परिचय देते हुए सादर आमंत्रित रहा!