चित्रकूट
ब्रेकिंग, मानिकपुर चित्रकूट।आकाशीय विद्युत गिरने से चार ग्रामीण झुलसे
आकाशीय विद्युत गिरने से खेतों में फसल कटाई कर रहे चार किसान बुरी तरह से झुलसे ग्रामीणों ने 108 एम्बुलेंस के जरिये घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुँचे चिकित्सक इलाज में जुटे घटना की जानकारी होने पर तहसीलदार राजेश कुमार यादव सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुँच कर घायलों और उनके परिजनों से मुलाकात कर ढाढस बधाया।
बतादे कि रविवार की दोपहर करीब लगभग 3:30 बजे मानिकपुर थाना क्षेत्र के निही ग्राम पंचायत के रतनपुर मजरे के ग्रामीण खेतो की कटाई कर रहे थे तभी दोपहर करीब 3:30 बजे अचानक मौषम परिवर्तन हुआ हल्की पानी की बूंदे गिरने लगी और बड़े ही तेजी के साथ गड़गड़ाहट हुई और आकाशीय विजली गिर गयी जिससे संपत 31 वर्ष पत्नी संजय,सतबीर पुत्र संतराम 09 वर्ष,रूपा 29 वर्ष पत्नी राजमन,व राजमन 23 वर्ष पुत्र बैजनाथ झुलस गए घटना की जानकारी होते ही आस पास के लोग पहुँच कर 108 डायल कर एम्बुलेंस बुलवा कर सभी को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मानिकपुर में लाकर भर्ती करवा दिया गया है चिकित्सको द्वारा घायलों का इलाज किया जा रहा है घटना की सूचना पर तहसीलदार राजेश कुमार यादव सामुदायिक स्वस्थ्यकेन्द्र पहुँचे और परिजनों को ढांढस बधाते हुए अच्छा इलाज का अस्वासन दिया सभी लोग सुरक्षित है। रिपोर्ट, जितेन्द्र मोहन शुक्ल एडवोकेट, पत्रकार मानिकपुर चित्रकूट
