मालपुरा गेट थाना सांगानेर में एक सौहाद्र मीटिंग संपन्न
ईद के त्यौहार और परशुराम जयंती के मौके पर एक दुसरे के त्यौहार का सम्मान करने और हिंदू मुस्लिम एकता को बनाए रखने और आपसी भाई चारे के लिए मालपुरा गेट थाना सांगानेर में सामाजिक संगठनों, पुलिस मित्रो और दोनो धर्मो के अनुनायियों की एक मीटिंग रखी गई जिसमे सांगानेर एस पी श्री रामसिंह जी, थाना इंचार्ज श्री सतीशचंद चौधरी जी, समाज सेवी विवेक भूषण जी, राजू बैरवा जी, राम बाबू छिपा जी, रंगरेज यूथ कम्युनिटी संस्था से इकबाल रंगरेज, यूसुफ अली, मोहम्मद हुसैन जी, उस्मान अली जी, मोहम्मद सईद जी, मोहम्मद शफीक जी, इमरान जी आदि ने शिरकत की और ईद और ईद के त्यौहार पर नमाज की व्यवस्था और परशुराम जयंती के मौके पर यात्रा की व्यवस्थाओं को लेकर चर्चा की गई। सांगानेर हमेशा गंगा जमुनी तहजीब की मिशाल कायम करता रहा है इस परंपरा को आगे भी बरकरार रखने के लिए सभी ने हर संभव योगदान देने का वादा किया।