बैसवारा जनपद अभियान में पूर्व विधायक ने शुरू किया हस्ताक्षर अभियान
सन्नी,की रिपोर्ट
लालगंज, रायबरेली,।
बैसवारे को जनपद बनाने के लिए पूर्व विधायक कराएंगे पांच लाख बैसवारियों के हस्ताक्षर
बैसवारा जनपद बनाओ हस्ताक्षर अभियान की शुरुआत करते हुए पूर्व विधायक सुरेंद्र बहादुर सिंह ने कहा कि बैसवारा को जनपद बनाने का उनका प्राण अटल है इस खातिर वह अपना अधिकतम समय अभियान को गति प्रदान करने में दे रहे हैं उन्होंने दोहराया कि बैसवारा जनपद के बनने तथा उन्होंने सुख सुविधा नए वस्त्र व जूता पहनने का त्याग कर रखा है उन्होंने कहा कि 1000 आ बैसवारा जनपद अभियान हस्ताक्षर पत्रिका का प्रकाशन किया गया है जिनमें बैसवारा के उत्साही स्वयंसेवक प्रति पुस्तक साढे पांच सौ से अधिक बैसवारा वासियों के हस्ताक्षर करवाएंगे कुल 1000 पुस्तकों पर 5:30 लाख से अधिक देशवासियों का हस्ताक्षरित ज्ञापन माननीय मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार को सौंप कर जनपद बनवाने की मांग की जाएगी उन्होंने कहा कि बांसवाड़ा जनपद अभियान हस्ताक्षर पुस्तिका पर समस्त बैसवारा वासियों को अपना नाम मोबाइल नंबर व हस्ताक्षर करने हैं हस्ताक्षर पुस्तिका में बैसवारा जनपद का प्रस्तावित मानचित्र बैसवारा का संक्षिप्त इतिहास ऐतिहासिक महत्व समृद्धि विशिष्ट संस्कृत रीति रिवाज व त्यौहार भारतीय स्वतंत्रता में बैसवारा की भूमिका बैसवारा के महान व्यक्तित्व हिंदी व भारतीय साहित्य में बैसवारा की भूमिका बैसवारा की भौगोलिक स्थिति व पर्यटन व जनपद बनाए जाने की आवश्यकता के साथ अमर कवि मधुकर खरे का प्रसिद्ध गीत ये मेरा बैसवारा मुझे प्राणों से प्यारा वह डॉक्टर विनय भदौरिया द्वारा रचित गीत इसको जिला बनाना है को प्रकाशित किया गया है श्री सिंह ने बैसवारा के समानार्थ बैसवारा क्षेत्र को भौगोलिक मान्यता प्रदान करवाने के लिए नए जनपद के गठन में अधिक से अधिक बैसवारियों से सहयोग की अपील की है इस मौके पर पीके श्रीवास्तव अतुल सिंह संतोष कुमार सिंह रमाशंकर बाजपेई मधु शर्मा वीरेंद्र शुक्ला अनूप सिंह करण सिंह स्वयंवर सिंह सहित जिला योजना समिति सदस्य राघवेंद्र सूर्यवंशी प्रमुख रूप से मौजूद रहे।
