Follow Us

अधिक सौहार्दपूर्ण बनाने के उद्देश्य से आयोजित हुई बैठक

सूचना संकुल भवन निर्माण का जल्द ही होगा शिलान्यास-जिलाधिकारी पत्रकारों/प्रेस संगठनों/प्रेस क्लब एवं प्रशासन के बीच संबंधों को और अधिक सौहार्दपूर्ण बनाने के उद्देश्य से आयोजित हुई बैठक शीघ्र ही सूचना संकुल भवन निर्माण के शिलान्यास होने की सूचना पर‌ सभी पत्रकारों ने करतल ध्वनि से जिलाधिकारी को धन्यवाद देते हुए आभार व्यक्त किया भदोही 9 जून 2023 /जिलाधिकारी गौरांग राठी की अध्यक्षता में सूचना संकुल निर्माण व पत्रकार संगठनों/प्रेस क्लब के विभिन्न बिंदुओं पर कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक संपन्न हुई। बैठक में अपर जिलाधिकारी कुंवर वीरेंद्र मौर्य ने बताया कि निदेशक सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग, उ०प्र० लखनऊ, द्वारा प्रेषित शासनादेश एवं विभिन्न पत्रों द्वारा कलेक्ट्रेट परिसर के निकट सूचना संकुल स्थापित किये जाने की घोषणा की गयी है जिसके अन्तर्गत एक ही परिसर में तीन मंजिल के भवन में भूतल पर जिला सूचना कार्यालय, प्रथम तल पर 250 लोगों की क्षमता का मीडिया सेन्टर एवं शौचालय आदि द्वितीय तल पर प्रेस क्लब, वाचनालय, रेस्ट रूम आदि निर्माण स्थापित किये जाने हेतु निर्विवाद एवं निःशुल्क भूमि की उपलब्धता तथा व्यय का आगणन कराकर संस्तुति सहित उपलब्ध कराने की अपेक्षा की गयी है।जिला सूचना अधिकारी डॉ पंकज कुमार ने अवगत कराया कि उपरोक्त के अनुपालन में जिलाधिकारी गौरांग राठी के विशेष सहयोग से कलेक्ट्रेट परिसर के निकट निर्विवाद एवं निःशुल्क भूमि की उपलब्धता (जिला मुख्यालय ग्राम केशवपुर सरपतहाँ, तहसील ज्ञानपुर के कुल तीन गाटा रकबा 0.152 हे0 भूमि जो जिला मुख्यालय के नाम से अंकित है, उक्त भूमि को नजरी नक्शा के अनुरूप राजस्व अभिलेख में “सूचना संकुल भवन जनपद भदोही के नाम से अंकित कराकर खतौनी की प्रति एवं प्राप्त एनओसी से शासन को अवगत करा दिया गया है।जिलाधिकारी महोदय द्वारा सूचना संकुल निर्माण हेतु कार्यदायी संस्था लोक निर्माण विभाग, भदोही को चयन कर सूचना संकुल निर्माण हेतु नक्शा एवं उक्त पर आने वाले व्यय का आगणन उपलब्ध कराने का अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग भदोही को निर्देशित किया गया है, जो प्रगति पर है। शासन से यथाशीघ्र प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति हेतु पत्रावली प्रेषित किया गया है।जिलाधिकारी ने बताया कि सूचना संकुल भवन निर्माण का जल्द ही शिलान्यास होगा। जिस पर करतल ध्वनि से सभी पत्रकारों ने जिलाधिकारी को धन्यवाद देते हुए आभार व्यक्त किया।जनपद भदोही के समस्त पत्रकार संगठनों / प्रेस क्लब से सम्बन्धित विभिन्न आयामों पर जिलाधिकारी ने संगठन पदाधिकारियों से सुझाव /सलाह लेते हुए संवाद किया। इसी क्रम में जिला स्तर पर पत्रकारों / प्रेस संगठनों / प्रेस क्लब एवं प्रशासन के बीच संबंधों को और अधिक सौहार्दपूर्ण बनाने के उद्देश्य से बैठक में परिचर्चा हुई।
बैठक में जनपद के सभी पत्रकार संगठनों/प्रेस क्लब के पदाधिकारीगण/सम्मानित पत्रकार बंधु उपस्थित रहे।

रिपोर्ट नितेश उपाध्याय

Leave a Comment