छोटे परदे की बेहद खूबसूरत अदाकारा कही जाने वाली सना खान भले ही अब इंडस्ट्री से दुरी बना ली हैं। लेकिन एक्ट्रेस सोशल मीडिया पर अपने लाइफ से जुडी पल-पल का अपडेट अपने फैंस के साथ शेयर करती रहती हैं। जहां सना ने खुद सोशल मीडिया के जरिए इस बात की जानकरी दी थी की वो जल्द ही मां बनने वाली है। ऐसे में हाल ही में सना की एक वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रही है जिसमें सना मां बनने से पहले अपनी एक्साइटमेंट और नर्वसनेस जाहिर करती हुई दिख रही हैं। दरअसल वायरल हो रहे इस वीडियो में सना यह कहते दिख रही है की, एक नई जान की जिम्मेदारी है, ये जो औलाद होती है अल्लाह की तरफ से अमानत होती है। उसका ध्यान रखना होता है। तो मैं कोशिश करती हूं कि हर वो चीज करूं जो बेबी के लिए हेल्दी हो। सना ने आगे कहा, और अब कुछ ही दिन बचे हैं बेबी को आने में, तो मैं काफी खुश हूं। एक्साइटेड हूं, डरी हुई भी हूं। ये सारे इमोशन्स हैं जो, होते हैं सभी न्यू बॉर्न के आने पर। बस अब बच्चे को देखने के लिए इंतजार नहीं हो रहा है। लेकिन इंशा अल्लाह देखिए क्या होता है। इस वीडियो में सना से पूछा गया कि क्या उन्होंने अपने बच्चे का नाम सोच लिया हैं। सना ने जवाब में कहा, नाम तो सोचा ही है। लड़का के लिए सोचा है और लड़की के लिए भी सोचा है। लेकिन बाद में बताऊंगी। तो जो अल्लाह नवाजेगा, उसके बाद सोचेंगे कि क्या है और क्या रखना है। बता दे की सना खान बिग बॉस 9 में एक दमदार कंटेस्टेंट बनकर खेली थी। जहां दर्शकों को सना का गेम भी काफी ज्यादा पसंद आया था। इसके बाद सना ने बड़े परदे पर भी अपनी किस्मत आजमाए थी। जहां खुद सलमान खान ने सना खान को अपनी फिल्म में डेब्यू करने का मौका दिया था। वही सना अपनी लव लाइफ को लेकर भी काफी ज्यादा सुर्खियों में बनी रहती हैं। वही सना अब इंडस्ट्री को अलविदा कह चुकी हैं, लेकिन सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं।