ग्राम ज्ञानालय व मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना के छात्रों को जिला सूचना अधिकारी द्वारा किया गया मार्गदर्शन

भदोही 22 जून, 2023ः- जिलाधिकारी गौरांग राठी के अभिनव पहल के अन्तर्गत शुरू किये गये 50 ‘‘ग्राम ज्ञानालय’’ सुचारू रूप से क्रियाशील है। जिलाधिकारी के मार्गदर्शन एवं निर्देश में संचालित ग्राम ज्ञानालय में मुख्यमंत्री अभ्युदय कोचिंग के विषय विशेषज्ञों व प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा छात्र/छात्राओं को अध्यापन व मार्गदर्शन दिया जा रहा है। जिलाधिकारी के निर्देश के क्रम में आज जिला सूचना अधिकारी डॉ0 पंकज कुमार ने ग्राम ज्ञानालय व अभ्युदय के छात्रों को इतिहास, कला एवं संस्कृति के विभिन्न आयामों से परिचित कराया। डॉ0 पंकज कुमार ने मानव सभ्यता के शुरूआत से समकालीन भारत इतिहास के विभिन्न चरणों पर प्रकाश डाला। उन्होंने भारतीय कला की तीन शैलियों-नागर, बेसर, द्रविड़ के अन्तर्गत प्राचीन भारत में निर्मित विभिन्न मन्दिरों के स्थापत्य विशेषताओं को उजागिर किया। उन्होंने यूनिस्कों के विश्व धरोहर स्थल से विभूषित चन्देलों द्वारा निर्मित, खजुराहों मन्दिर समूह, चोल कालीन मन्दिर, अजन्ता व एलोरा की गुफायें सहित अन्य मन्दिरों पर प्रकाश डाला। संस्कृति व सभ्यता में अन्तर बताते हुए सनातन संस्कृति को आलोकित किया। भारतीय संस्कृति के अन्तर्गत बौद्ध, जैन, शैव, वैष्णव, शाक्त, तन्त्रवाद से छात्रों को परिचित कराया। डॉ0 पंकज कुमार ने बताया कि शासन के निर्देश के अनुपालन में मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना व ग्राम ज्ञानालय के अन्तर्गत जनपद के ग्रामीण क्षेत्र के प्रतियोगियों को रणनीतिक तैयारी व मार्गदर्शन देते हुए उन्हें उनके वांछित परीक्षाओं में सफलता दिलाना है।उल्लेखनीय है कि जिलाधिकारी के कुशल मार्गदर्शन में प्रशासनिक अधिकारियों व विषय विशेषज्ञों द्वारा ग्राम ज्ञानालय व मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना के अन्तर्गत छात्रों को उचित मार्गदर्शन व अध्यापन की सुविधा प्रदान कराया जा रहा है। अध्यापन हेतु अधिकारियों व विषय विशेषज्ञों की ऑनलाईन सप्ताहिक शिक्षण सूची जारी की गयी है।

भदोही से ब्यूरो चीफ नितेश उपाध्याय की रिपोर्ट

Leave a Comment