थाना गुलगंज पुलिस ने गम्भीर बारदात करने की फिराक में दो आरोपियों को 315 बोर का कट्टा एंब 4 जिन्दा कारतूस सहित बरामद कर किया गिरफ्तार –

जितेन्द्र निगम ब्यूरो इन्डियन टीवी न्यूज़

थाना गुलगंज क्षेत्र अन्तर्गत कई दिनों से सूचना प्राप्त हो रही थी कि कुछ संदिग्ध ब्यक्ति , अबैध हथियार लेकर कोई गम्भीर घटना घटित करने की फिराक में घूम रहे हैं ।
DIG Chhatarpur Range श्री ललित शाक्यवार एंव SP Chhatarpur श्री अमित सांघी , Addl SP श्री बिक्रम सिहं के निर्देशन में , SDOP बडामलहरा श्री शशांक जैन के मार्गदर्शन में अबैध शस्त्रों को लेकर त्बरित कार्यबाही के निर्देश देकर अभियान चलाया जा रहा है ।दिनांक 20/06/23 को मुखबिर की सूचना पर पिपरा पुलिया के पास ग्राम पिपरा से दो संदिग्ध ब्यक्तियों को रेड कार्यबाही कर पकडा , जिनकी तलाशी लेने पर आरोपी निवासीगण पिपरा थाना गुलगंज के कब्जे से अबैध रूप में एक 315 बोर का देशी कट्टा एंब 04 जिन्दा कारतूस बरामद किये जाकर आरोपीगण को गिरफ्तार कर जेआर पर माननीय न्यायालय पेश किया गया ।
उपरोक्त सम्पूर्ण कार्यबाही में थाना प्रभारी गुलगंज उनि. आशुतोष श्रोत्रिय , उनि. महेश पान्डेय , सउनि. दौलत सिहं , का.प्रआर. 85 मोह. इशाक , का.प्रआर. 520 सुनील ,का.प्रआर. 351 संजय प्रताप सिहं , आर. 634 मुकेश राजपूत , आर. 602 रनमत यादब , आर. 65 कृष्ण प्रताप सिहं, आर. 1406 दीपचन्द्र, की महत्बपूर्ण भूमिका रही

Leave a Comment