पू,गृह,पी डब्लू डी,मंत्री स्वतंत्रता संग्राम सैनानी दशरथ जैन की स्मृति पर हुआ फल वितरण

जितेन्द्र निगम ब्यूरो इन्डियन टीवी न्यूज़ जिला छत्तरपुर

पूर्व, गृह,पी डब्लू डी, मंत्री स्वतंत्रता संग्राम सैनानी दशरथ जैन की स्मृति पर दर्शना महिला समिति वृद्धा आश्रम में जिला अस्पताल परिसर में वरिष्ट पूज्य मातृ पितृ शक्ति को नमन किया।स्वतत्रतां सैनानी दशरथ जैन के पुत्र आलोक जैन अपनी पत्नी एवं पुत्र आकाश जैन कार्यक्रम में शामिल रहे।शंकरलाल सोनी,स्वतंत्रता संग्राम सैनानी उत्तराधिकारी संगठन
चरण पादुका सेवा समितिप्रभात तिवारी,चंद्रशेखर जैन,दीपक गुप्ता,सुरेन्द्र अग्रवाल,दीपक भुर्जी कृष्ण कुमार गुप्ता सहित समस्त, देवेन्द्र बबेले बृद्वा आश्रम प्रबंधन समिति एवं गणमान्य नागरिक ने श्रद्वेय पूर्व मंत्री दसरथ जैन जी को पुष्पांजलि भावनात्मक श्रद्धांजलि दी।दशरथ जैन जी विंध्य सरकार में मंत्री रहे।उस समय के बांध और सड़कों की हालत बेहतर रही।वृद्धा आश्रम में फल वितरण कर वृद्ध जनों का आशीर्वाद प्राप्त किया।

Leave a Comment