सागर/ शहर की लाईफ लाइन कहे जाने वाले आटो रिक्शा, आपे, ई-रिक्शा ने आज सुबह से ही बंद रहे जिस कारण सवारियों को यहां वहां वाहन तलाशते भटकना पडा। आज आटो रिक्शा, आपे, ई-रिक्शा सवारी तीन पहिया वाहनों के काफले के साथ नियम विरूद्ध चल रही सिटी बसों के खिलाफ रैली निकाली जो बस स्टैण्ड हडताल स्थल से प्रारंभ होकर बस स्टैण्ड, गोपालगंज, सिविल लाईन, होती हुई कलेक्ट्रेट पहुंची। जहां राज्यपाल के नाम नगर दण्डाधिकारी को ज्ञापन सौपा गया। ज्ञापन में मांग की गई कि सिटी बसों का संचालन शहर में नियम वियद्ध हो रहा है। रेल्वे स्टेशन, बस स्टैण्ड जैसे भीड भाड वाली जगह पर सिटी बसे घंण्टो घंण्टों खडी रहकर सवारी बिठाल रही है इनका न ही खडे होने का स्टापेज है न समय सीमा का निर्धारण है जो शहर की यातायात व्यवस्था को अवरूद्ध कर रही है। आंदोलन को संबोधित करते हुए आटो रिक्शा यूनियन जिलाध्यक्ष पप्पू तिवारी ने कहा कि हमारा यूनियन सिटी बसों का विरोधी नहीं है लेकिन स्मार्ट सिटी व नगर निगम ने अपने फायदे के लिए नियम विरूद्ध सिटी बसों का संचालन किया है। जिन शहरों में सिटी बसों का संचालन है वहां की सडकें 60 फुट से जयादा चौडी है। उनके स्टापेज हैसस सिटी बस खडी करने का समय भी तेए नहीं है