
जीतेंद्र डूडू निगम इंडियन टीवी न्यूज़ जिला ब्यूरो छतरपुर मध्य प्रदेश
जिला शांति समिति की बैठक सोमवार को कलेक्टर श्री संदीप जी.आर. की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में 29 जून को मनाया जाने वाला बकरीद के पर्व को परम्परा अनुसार आपसी भाईचारे की भावना से मिलजुल कर मनाने का निर्णय लिया गया तथा जिला प्रशासन द्वारा की जाने वाली व्यवस्था पर चर्चा की गई। बैठक में पुलिस अधीक्षक श्री अमित सांघी, एडीएम श्री नमः शिवाय अरजरिया, एसडीएम छतरपुर सहित शांति समिति के सदस्य उपस्थित रहे।बैठक में जिला प्रशासन की ओर से पेयजल एवं विद्युत व्यवस्था, साफ-सफाई और कानून व्यवस्था मुहैया कराने पर जानकारी दी जाकर संबंधित विभागीय अधिकारियों को पुर्वानुसार समुचित व्यवस्था करने के निर्देश दिये गये।