इंडियन टीवी न्यूज़ से= राजेश कुमार तिवारी
कटनी (27 जून)- राष्ट्रीय राजमार्ग -30 मार्ग के कटनी बायपास चार लेन चौड़ीकरण निर्माण कार्य के दौरान ग्राम द्वारा के निवासियों ने कटनी शहर से आवागमन हेतु रास्ते की मांग की गई थी। मांग पूर्ण न होने पर विगत माह ग्रामवासियों द्वारा कलेक्टर श्री अवि प्रसाद को पत्र प्रेषित कर दुर्धटनाओं की जानकारी से अवगत कराते हुए मार्ग की मांग की गई । ग्रामवासियों की समस्या को त्वरित संज्ञान में लेकर कलेक्टर श्री प्रसाद द्वारा भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण परियोजना क्रियान्वयन ईकाई के अधिकारियों को समस्या का निराकरण करानें के निर्देश दिए।भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण परियोजना क्रियान्वयन ईकाई कटनी के परियोजना निर्देशक रामराव दाढे़ ने जानकारी देते हुए बताया कि ग्राम द्वारा के निवासियों की समस्या के निराकरण हेतु ग्राम द्वारा के पास 20 मीटर चौड़ी मीडियन ओपनिंग मय सड़क सुरक्षा उपकरणों के साथ निर्माण किया जायेगा। जिससे कि ग्राम द्वारा वासियों को कटनी शहर से जबलपुर एवं रीवा आने-जाने में किसी भी प्रकार की असुविधा नहीं होगी।