
मध्य प्रदेश के खिलचीपुर (Khilchipur) में बागेश्वर धाम (Bageshwar Dham) वाले पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री (Dhirendra Krishna Shastri) की तीन दिवसीय कथा चल रही है। कथा सुनने काफी लोग पहुंच रहे हैं। श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ रही है। वहीं चोर गैंग भी सक्रिय हो गई है। आज दिव्य दरबार में कई भक्तों को चोरों ने निशाना बनाया।
दरअसल, कथा के बीच मंगलवार को पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने दिव्य दरबार भी लगाया, जिसमें बड़ी संख्या में भक्त पहुंचे थे, लेकिन कथा पंडाल में महिला चोर गैंग ने 2 दर्जन से अधिक महिलाओं की चेन और मंगलसूत्र पर हाथ साफ किया। वहीं कथा पंडाल से कुछ महिलाओं को लोगों ने पकड़ भी लिया और खिलचीपुर थाने मे लेकर पहुंचे। पुलिस संदिग्धों से पूछताछ कर रही है। कलश यात्रा के दौरान भी हुई थी चोरी
2 दिन पहले भी जब खिलचीपुर में कलश यात्रा निकाली गई थी, तब भी कई महिलाओं के आभूषण चोरी हो गए थे। वहीं आज 20 से अधिक महिलाओं को बनाया गया निशाना.
इंडियन टीवी न्यूज़ ब्यूरो चीफ ब्यावरा जिला राजगढ सै नवीन सक्सेना की रिपोर