इंडियन टीवी न्यूज अनिल दिनेशवर
- जन अभियान परिषद जिला समन्वयक ने माल्यार्पण स्वागत वंदन काची काम कोटी के शंकराचार्य स्वामी विजयेंद्र सरस्वती जी का स्वागत खवासा व सेटेवानी में किया.काची काम कोटी पीठ कांचीपुरम के 70 वे विजयेंद्र सरस्वती का मंगल आगमन आज वरिष्ठ अधिवक्ता श्री बेनी शंकर शर्मा के निवास सिमरिया मैं जारी सप्त दिवसीय श्रीमद भागवत कथा में हुआ सम्भवतः यह पहला मौका होगा जब काचीपुरम कोटी के शंकराचार्य सिवनी जिले में जारी सम्भवतः किसी भागवत में आए हों इस भागवत कथा में नागपुर से काशी रीवा की और प्रस्थान करते हुए कांची कामकोटि के शंकराचार्य विजयेंद्र सरस्वती जी महाराज का भी आगमन दोपहर में खवासा बॉर्डर में स्वागत हुआ स्वागत के बाद ज. अ. प. से जिला समन्वयक श्री सौरभ शुक्ला जी एवं सुश्री अफशा खान मैडम जी के नेतृत्व एवं मार्गदर्शन में गुरु जी को साथ में सेटेवानी चेक पोस्ट बॉर्डर में श्री सौरभ शुक्ला जी ने स्वागत पुष्पमाला से किया एवं उन्हें फल केला सेब वा नारियल फल देकर उनका स्वागत किया गया मैडम ने भी स्वागत किया स्वागत में समस्त प्रस्फुटन समिति बीएसडब्ल्यू एमएसडब्ल्यू समस्त नवांकुर संस्थान सेक्टर के सभी प्रभारी उपस्थित रहे बारी-बारी से गुरु जी का स्वागत सभी ने किया इस कार्यक्रम में कमल किशोर शर्मा सचिव नवांकुर सेक्टर क्रमांक 4 एवं साथ में अविनाश अहिरवार, महेश ठाकुर, सुषमा ठाकुर, शबा मैडम मेंटर्स एवं अन्य समाजसेवी उपस्थित रहे।