
अयोध्या में बन रहे राम पथ पर अब बनेगा अमेठी द्वार,
अमेठी. राजेश अग्रहरि ने मर्यादा पुरुषोत्तम प्रभु श्रीराम की नगरी अयोध्या में राम पथ का निर्माण तेजी से हो रहा है।अब रामपथ पर अमेठी द्वार भी बनाया जाएगा।द्वार बनाने में करीब ढाई करोड़ रुपए खर्च होंगे।जिला पंचायत अध्यक्ष व(राजेश मशाला) राजेश अग्रहरि ने अमेठी द्वार निर्माण के लिए ढाई करोड़ रुपया दान दिया है। अयोध्या कमिश्नर ने इस कार्य के लिए बुधवार को जिला पंचायत अध्यक्ष को सम्मानित किया है। बता दें कि इसके पहले भी जिला पंचायत अध्यक्ष ने राम मंदिर निर्माण के लिए सवा करोड़ की धनराशि दान दी थी।जिला पंचायत अध्यक्ष राजेश अग्रहरि ने प्रभु श्रीराम की नगरी अयोध्या में राम पथ पर ढाई करोड़ की लागत से अमेठी द्वार बनवाने का फैसला लिया है। अमेठी द्वार को बनाने में लगभग ढाई करोड़ रुपये की लागत आयेगी। जिला पंचायत अध्यक्ष ने इस मद की राशि प्रशासन को उपलब्ध करवा दी है।तीन माह में यह कार्य पूरा करने का लक्ष्य है।राजेश अग्रहरि ने बताया कि ढाई करोड़ रुपये का भुगतान कर दिया है।अमेठी द्वार तीन महीने में बनकर तैयार हो जाएगा। इस द्वार को अयोध्या में राम मंदिर निर्माण करने वाली एजेंसी की ओर से बनाया जाएगा। उन्होंने कहा कि धार्मिक भावना में अमेठी की अपनी अलग पहचान है।राजेश अग्रहरि ने कहा कि महर्षि च्यवन मुनि जी और स्वामी परमहंस महराज जी, फक्कड़ साहेब दशरथ महराज की तपस्थली अमेठी है। अमेठी की पताका भगवान श्री राम की नगरी अयोध्या में भी लहराये इसी कामना के साथ यह कार्य किया गया है,और आगे भी करते रहेंगे।राजेश अग्रहरि ने कहा कि मैं एक गरीब का बेटा हूं। आज मेरे पास जो कुछ भी है। वह माता पिता और ईश्वर की कृपा से है, जो कुछ भी हो रहा है। प्रभु की इच्छा से हो रहा है। उनकी इच्छा थी द्वार बने तो बन रहा है। राम मंदिर सबकी आस्था का प्रतीक है। मेरा सौभाग्य है कि प्रभु श्री राम के धाम में कुछ कार्य करने का मौका मिल पा रहा है।
संजय कुमार यादव ब्यूरो चीफ़ अमेठी