समाना 30 जून : श्री सनातन धर्म महावीर दल समाना द्वारा पीएमडी भवन के प्रांगण में बनाए जाने वाले श्री बालाजी महाराज मंदिर निर्माण का का प्रारंभ करने के लिए संस्था के सरपरस्त बाबू रमेश कुमार गर्ग के नेतृत्व मे धार्मिक समारोह का आयोजन करवाया गया! इस दौरान विशेष तौर पर पहुंचे विश्व विख्यात भजन सम्राट कन्हैया मित्तल ब बाबू रमेश कुमार गर्ग द्वारा सामूहिक तौर पर भूमि पूजन कर मंदिर निर्माण कार्य शुरू करने के लिए रखने की रस्म अदा की इस मौके पर विशेष तौर पर बीके गुप्ता भी मौजूद रहे!
श्रद्धालुओं की इच्छा पर कन्हैया मित्तल द्वारा अति सुंदर भजन गाने के उपरांत कहा कि यह सौभाग्य की बात है तुम आना में सनातन धर्म महावीर दल द्वारा p.m.b. भवन का निर्माण जा रहा है चैरिटेबल हॉस्पिटल, एक बड़ा हाल, और बालाजी महाराज का मंदिर बनवाया जा रहा है जहां मुझे भाग लेने का अवसर मिला है इस अवसर पर संस्था द्वारा कन्हैया मित्तल जी का सम्मान किया गया!इस मौके पर निशा द्वेदी, नवीन शर्मा, गुलशन धीमान और मनीष बंसल जी द्वारा बहुत ही सुंदर सुंदर भजन गायक गए और इनका आनंद श्रद्धालुओं ने उठाया आयोजन दौरान हरजिंदर सिंह बेदी जी द्वारा बालाजी महाराज के मंदिर के निर्माण के लिए लगने वाली सभी इंटे अपनी और से देने को कहा!आयोजन दौरान सिद्ध हनुमान मंदिर कमेटी, सीनियर सिटीजन वेलफेयर काउंसिल, श्री रामलीला मंदिर कमेटी, शिव शंकर यूथ सेवादल, सती मंदिर महिला संकीर्तन मंडल, अग्रवाल धर्मशाला आदि धार्मिक संस्थाएं उपस्थिति इस दौरान संगत के लिए कढ़ी चावल का भंडारा वितरित किया गया!