दबंग की दबंगई से परेशान महिला ने पुलिस अधीक्षक से लगाई न्याय की गुहार
*पुलिस पर लगाया दबंग को शह देने का आरोप
गोंडा ।जिले के नगर कोतवाली क्षेत्र अन्तर्गत सिविल लाइन पुलिस चौकी से महज 200 मीटर की दूरी पर स्थित कांशीराम कालोनी निवासी महिला दबंग की दबंगई से परेशान हो कर पुलिस अधीक्षक से न्याय की गुहार लगाई है।ज्ञातव्य है कि जिला मुख्यालय स्थित हाउसिंग कालोनी के समीप स्थित कांशीराम कालोनी निवासिनी मोनू देवी पत्नी जीवन लाल ने पुलिस अधीक्षक को शिकायती प्रार्थना पत्र देकर कालोनी के ही सौदागर पुत्र अज्ञात,सौदागर की पत्नी,गुलजार पुत्र अज्ञात,सद्दाम,शादाब व रिजवान पुत्रगण गुलजार पर मारपीट करने का आरोप लगाते हुए बताया कि बताया कि वह सोमवार को कालोनी स्थित दुकान पर सामान लेने गई थी कि तभी सौदागर व उसकी पत्नी ने गाली गलौज करते हुए मारपीट करने लगे।प्रार्थिनी अपनी जान बचा कर नगर कोतवाली गई और प्रार्थना पत्र दिया परन्तु कोतवाली पुलिस द्वारा कार्यवाही न कर प्रार्थना पत्र गायब कर दिया।पीड़िता ने पुलिस अधीक्षक को दिए प्रार्थना पत्र में बताया कि सौदागर सिविल लाइन पुलिस चौकी में साफ सफाई करता है परिणाम स्वरूप चौकी पर तैनात पुलिस कर्मियों का सौदागर के घर आना जाना बना रहता है व आरोपी उक्त पुलिस कर्मियों की शह पर कालोनी में दबंगई करता रहता है
*गोंडा से जिला ब्यूरो आवैश अंसारी*
