फ़िरोज़ाबाद:- थाना टूंडला क्षेत्र गांव जरौली कला के समीप हाइवे पर बाइक सवार दाम्पति को चलती बाइक से बदमाशों ने बेग लूटा, और उसके बाद महिला को धक्का देकर हुये फरार,घायल महिला को अस्पताल में कराया भर्ती, पुलिस मामले की जाँच में जुटी मामला है गांव जरौली कला के समीप हाइवे का, जहाँ बुधबार की दोपहर करीव डेढ़ बजे आगरा की तरफ से आ रहे दाम्पति को कथित बाइक सवार तीन बदमाशों ने लूट की बारदात को अंजाम दिया है, पीड़ित अमोल कुमार की माने तो वह अपनी पत्नी संगीता के साथ बाइक से आगरा से लौटकर जसराना जा रहा था, इसी दौरान गांव जरौली कला के समीप हाइवे पर आपाछे बाइक सवार तीन बदमाशों ने महिला से बेग छिना और उसके बाद धक्का देकर मोके से फरार हो गये बदमाश, धक्का लगने से बाइक फिसल गयी, जिससे महिला बुरी तरह से घायल हुयी है,महिला को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है, वही घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जाँच पड़ताल में जुट गयी है, पीड़ित की माने तो बेग में एक मगलसूत्र और चांदी की पायल, और 10 हज़ार की नकदी जो बदमाश लूटकर ले गये, पुलिस जाँच कर रही है
रिपोर्टर अवधेश कुमार