Follow Us

योगी कैबिनेट में 17 प्रस्ताव पास

Yogi cabinet passed 17 proposals

यूपी के पहले सुपर अल्ट्रा प्लांट को मिली मंजूरी, मां विंध्यवासिनी कॉरिडोर की रोड होगी चौड़ी

लखनऊ,11 जुलाई 2023 (यूएनएस)। यूपी की योगी सरकार की कैबिनेट बैठक लोक भवन में हुई। इसमें 17 प्रस्ताव पर सहमति बनी। कैबिनेट से बिजली की किल्लत दूर करने वाला प्रस्ताव भी पास हुआ। एनटीपीसी को ओबरा में 800 मेगा वॉट के दो प्लांट लगाने की मंजूरी मिली है। जिसका नाम ओबरा डी होगा। जो कि 500 एकड़ में बनेगा। यूपी सरकार और एनटीपीसी का 50-50ः होगा। 30ः राज्य सरकार देगी। 70ः बैंक से लोन लेकर तैयार किया जाएगा। उत्तर प्रदेश का पहला सुपर अल्ट्रा प्लांट होगा। इसका बजट 17985 करोड़ होगा। पहली यूनिट 5 महीने में और दूसरी यूनिट उसके 6 माह में बन जाएगी।रामपुर जिले में रामपुर, शाहबाद, बाजपुर मार्ग पर सड़कों की लम्बाई और चौड़ाई बढ़ाई जाएगी। साथ ही, सुंदरीकरण के प्रस्ताव पर मोहर लगी है। ये रामपुर शाहबाद स्वार से होते हुए उत्तराखंड के जिम कार्बेट तक जानी है।मां विंध्यवासिनी जी के कॉरिडोर के रास्ते का चौड़ीकरण के प्रस्ताव को मंजूरी मिली है। रानीपुर टाइगर रिजर्व जनपद चित्रकूट में तहसील मानिकपुर में बनने का प्रस्ताव पास हुआ है। मिशन वात्सल्य योजना को मंजूरी दी गई है। बाल संरक्षण योजना का नाम परिवर्तित करके वात्सल्य योजना किया गया है। कुशीनगर में नई जेल के निर्माण के लिए जमीन देने के प्रस्ताव पर मोहर लगी है। 1 हजार से अधिक बंदियों की क्षमता वाली नई जेल होगी। हाथरस में भी 1 हजार से अधिक बंदियों की क्षमता वाली नई जेल के लिए 184 करोड़ रुपए की कैबिनेट में स्वीकृति मिली है। केंद्र सहायता प्राप्त मेडिकल कॉलेज योजना के संबंध में प्रतापगढ़ स्वशासी मेडिकल कॉलेज के जीर्ण-शीर्ण भवन के ध्वस्तीकरण के संबंध मे प्रस्ताव पास किया गया है। उत्तर प्रदेश के निजी क्षेत्र के टी.एस मिश्रा विश्वविद्यालय लखनऊ के स्थापना के संबंध मे प्रस्ताव पास किया गया है। उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार की कैबिनेट बैठक मंगलवार को कालिदास मार्ग में उनके आवास पर हुई। इसमें 14 बड़े प्रस्तावों पर सहमति बन गई। यूपी में 15950 करोड़ से 4 डेटा सेंटर पार्क बनाए जाएंगे। इससे 4 हजार लोगों को नौकरियां मिल सकेंगी। इसमें एक पार्क ग्रेटर नोएडा में तैयार किया जा रहा है। इसको बनाने का ठेका मुंबई के हीरानंदानी समूह को मिला है।

Leave a Comment