Follow Us

कमिश्नर वेट ने चतुर्थ श्रेणी कार्मिकों के लम्बित प्रकरण की रिपोर्ट मांगी

Commissioner Wait asked for the report of the pending case of Class IV personnel

संघ के पत्र पर त्वरित कार्रवाई के निर्देश

लखनऊ,19 जुलाई 2023। वाणिज्य कर आयुक्त मिनिस्ती एस. ने चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों से लम्बित समस्याओं के लम्बित प्रकरणों और उनके निस्तारण सम्बंधी जानकारी के लिए समस्त जोनल अपर आयुक्त राज्य कर को पत्र लिखा है। संघ के प्रदेश महामंत्री सुरेश यादव द्वारा चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों की लग्बित समस्याओं के सम्बंध में कमिश्नर से मुलाकात के बाद दिए गए पत्र पर कमिश्नर ने तत्काल कार्रवाई कर रिपोर्ट तलब की है। उत्तर प्रदेश चतुर्थ श्रेणी राज्य कर्मचारी वाणिज्य कर संघ के प्रदेश महामंत्री एवं राष्ट्रीय डिप्टी जनरल सेक्रेटरी अखिल भारतीय चतुर्थ श्रेणी राज्य कर्मचारी महासंघ सुरेश सिंह यादव के पत्र पर प्रेषित मांगों पर कमिश्नर वाणिज्य कर उत्तर प्रदेश संज्ञान लेते हुए कर्मचारियों की समस्याओं का निराकरण करने के लिए प्रदेश के समस्त एडिशनल कमिश्नर वाणिज्यकर से समीक्षा कर कर्मचारियों के वेतन निर्धारण एवं वेतन विसंगतियों, समयमान वेतनमान, सेवानिवृत्त के समय भुगतान या मेडिकल भुगतान अन्य मांगों पर जिले स्तर पर जो कार्यवाही नहीं हुई हो रही है उसको संज्ञान में लेकर कड़े निर्देश दिए। महामंत्री ने अवगत कराया कि कमिश्नर स्तर पर चतुर्थ श्रेणी कार्मिकों की कोई मांग लम्बित नही रहती लेकिन जिले स्तर पर अधिकारी चतुर्थ श्रेणी कार्मिकों को परेशान करते है। उन्होंने कहा कि विभाग में चतुर्थ श्रेणी के काफी पद रिक्त है। इसके लिए भर्ताी की मांग के प्रतिवेदन प्रदेश के मुख्यमंत्री को प्रेषित किया जाएगा।

Leave a Comment