मुरादाबाद 11 अगस्त, 2023
मण्डलायुक्त श्री आन्जनेय कुमार सिंह की अध्यक्षता में कमिश्नरी सभागार में मण्डलीय प्रशिक्षण एवं क्रियान्वयन समिति की बैठक आहूत की गयी, जिसमें डीपीआरसी अमरोहा एवं सम्भल पर भविष्य के प्रशिक्षण के संबंध में विस्तार से चर्चा की गयी। आयुक्त ने उक्त जनपदों के जिला पंचायत राज अधिकारियों से कहा कि अपने जनपदों के ग्रामों के सभी आंकड़े एकत्रित करें। जैसे कि ग्राम में कितने परिवार हैं, कितनी जमीन है, पशुओं की संख्या, कौन-कौन सी फसलें उगाई जाती हैं, आय के क्या-क्या स्रोत हैं, कितनी जनसंख्या है, कितने लोग सरकारी सेवा में हैं, उस ग्राम का कल्चर एवं परम्पराएं क्या हैं आदि को भी शामिल किया जाये। उन्होंने कहा कि सभी आंकडे़ प्रमाणित हों इसका विशेष ध्यान रखा जाये।
बैठक में डिप्टी कमिश्नर गजेन्द्र प्रताप सिंह, मुख्य विकास अधिकारी, उप निदेशक पंचायत, जिला पंचायतीराज अधिकारीगण एवं अन्य अधिकारी उपस्थित रहें।