फिरोजाबाद:- वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद फिरोजाबाद के निर्देशन मे अपराध एंव अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत दिनांक 07.11.2022 को अभियुक्तगण द्वारा वादिया व वादिया के पति रघुराज व वादिया के पति के फुफेरे भाई सूरजपाल उर्फ सूरजसिंह के साथ एक राय होकर लाठी –डंडे सरिया दराती फावडा लेकर तथा वीटू द्वारा रायफल लेकर घर में घुसकर गाली –गलौज करते हुए मारपीट करना व जान से मारने की धमकी देना व जान से मारने की नियत से हमला करना तथा सूरज सिंह के साथ मारपीट कर जमीन पर गिरा कर गला दवाना जिससे सूरजपाल उर्फ सूरजसिंह पुत्र राजन सिंह निवासी घाघऊ उम्र करीव 50 वर्ष की मौके पर मृत्यु हो जाने के सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0 761/22 धारा 147/148/149/452/323/504/506/307/302/34 भादवि जिसमें वांछित अभियुक्तगण की गिरफ्तारी के प्रयास के क्रम में अभियुक्त बीटू उर्फ ओमनिधि उम्र करीब 35 वर्ष को गिरफ्तार किया गया ।
नाम पता गिरफ्तार अभियुक्तः-
बीटू उर्फ ओमनिधि पुत्र देवेन्द्र सिंह नि0 ग्राम भनुपुरा वर्तमान थाना अरांव जिला फिरोजाबाद उम्र करीब 35 वर्ष ।
आपराधिक इतिहास अभियुक्तगण-
बीटू उर्फ ओमनिधि पुत्र देवेन्द्र सिंह नि0 ग्राम भनुपुरा वर्तमान थाना अरांव जिला फिरोजाबाद उम्र करीब 35 वर्ष
मु0अ0सं0 761/22 धारा 147/148/149/452/323/504/506/307/302/34 भादवि
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीमः-
1.उ0नि0 जय सिंह चौकी प्रभारी कस्वा व थाना सिरसागंज जिला फिरोजाबाद
2.हे0का0 1051 पवन कुमार थाना सिरसागंज जनपद फिरोजाबाद ।
3.है0का0 43 महेन्द्र कटियार थाना सिरसागंज जनपद फिरोजाबाद ।
4.हे0का0 760 नीलेश कुमार थाना सिरसागंज जनपद फिरोजाबाद
रिपोर्टर अवधेश कुमार
फिरोजाबाद