प्राथमिक विद्यालय राजवारा में गांधी जयंती एवं लाल बहादुर शास्त्री जयंती बहुत हर्ष एवं उल्लास से मनाई गई कल दिनांक 1.10.2023 को शिक्षिकाओं एवं बच्चों ने श्रमदान करके पूरे विद्यालय परिसर एवं आसपास की सफाई की ।
आज बच्चों ने महात्मा गांधी एवं लाल बहादुर शास्त्री जी के जीवन चरित्र पर नुक्कड़ नाटक एवं भाषण,नृत्य एवं देशभक्ति के गानों पर मनमोहक प्रस्तुति दी।कक्षा बार हर कक्षा के विद्यार्थियों ने अपनी प्रस्तुति दी एवं प्रस्तुति के माध्यम से महात्मा गांधी एवं लाल बहादुर शास्त्री की जीवनचर्या पर विशेष महत्व एवं प्रकाश डाला ।विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष धर्म सिंह कुशवाहा उपाध्यक्ष दीप्ति राज्य एवं सदस्य बब्लेश राय,सोनम, प्रेम लता ने अपनी गरिमायी उपस्थिति दी एवं राष्ट्रीय पर्व का महत्व समझाया तथा गांधीजी एवं नेहरू जी के बताएं सत्य एवं अहिंसा की मार्ग पर चलने की बच्चों को सीख दी उनके बताएं रास्तों पर प्रकाश डाला एवं आगामी भविष्य की शुभकामनाएं दी।
बच्चों ने प्रभात तेरी निकाल कर स्वच्छता का संदेश दिया एवं गांधी जी एवं महापुरुषों के नारे लगाए ।प्रधानाध्यापिका नीलम जैन ने सभी का आभार व्यक्त किया विद्यालय की शिक्षिकाएं अंजलि तिवारी ,मंजू, ज्योति ,नीता,अर्चना ,सीमा ,रूपकांता बुंदेला उपस्थित रही रसोइयों ने अपना कर्तव्य निर्वहन करते हुए सभी बच्चों को मिष्ठान वितरण किया एवं विद्यालय की साफ सफाई एवं कार्य में विशेष योगदान दिया।