अमेठी के मुसाफिरखाना सीएचसी में सोमवार को एक 35 वर्षीय महिला ने तीन शिशुओं को जन्म दिया। शिशुओं का वजन कम होने के कारण उन्हें एसएनसीयू सुलतानपुर भेज दिया गया।
सोमवार की दोपहर स्थानीय सीएचसी में गाजनपुर दुवरिया निवासी अनिल कुमार दूबे की 35 वर्षीय पत्नी सुषमा प्रसव पीड़ा होने पर पहुंची। प्रसूता ने नार्मल डिलीवरी से दो पुत्र और एक पुत्री को जन्म दिया। डॉ के के वर्मा ने बताया कि प्रसव के बाद तीनों बच्चे और जच्चा पूरी तरह स्वस्थ हैं। लेकिन तीनो नवजात शिशुओं का वजन लगभग डेढ़ किलो ही है। नवजात शिशुओं का वजन कम होने के कारण उन्हें एसएनसीयू सुलतानपुर भेज दिया गया है।
नवजात तीनो शिशु