बैतूल से अकरम खान पटेल की रिपोर्ट
आमला. क्षेत्र के स्थानीय निवासियों ने आवरिया से ठानी होते हुए खटगढ़ से बेलोड के बीच 5 किलोमीटर की नई सड़क निर्माण की मांग की है। इस मार्ग के बनने से आमला से सारणी की दूरी करीब 20 किलोमीटर तक कम हो जाएगी, जिससे न केवल समय की बचत होगी बल्कि मौजूदा खतरनाक घाट मार्ग से भी राहत मिलेगी।सड़क निर्माण की मांग को लेकर युवाओ ने जनसुनवाई में एसडीएम शेलेन्द्र बड़ोनिया को आवेदन देकर सड़क निर्माण की मांग की है। जितेन्द शर्मा ने बताया कि वर्तमान में बेलूंड होकर जो सड़क आमला से सारणी जाती है, उसमें एक 6 किलोमीटर लंबी खड़ी चढ़ाई का घाट आता है। दोनों ओर खाई होने से यह मार्ग बेहद खतरनाक बन गया है। यहां अक्सर दुर्घटनाएं होती रहती हैं, जिससे लोगों में डर बना रहता है।
आवारियावासियों की मांग
आवारियावासियों की मांग है कि नया मार्ग बनने से घाट में चलने की जरूरत नहीं रहेगी और आमला से सारणी की दूरी 10 से 15 किलोमीटर तक घटेगी। यह न केवल यात्रियों के लिए फायदेमंद होगा बल्कि क्षेत्र के विकास के लिहाज से भी महत्वपूर्ण कदम होगा।यदि सड़क निर्माण के लिए उचित कार्यवाही नहीं की जाती है, तो आवारिया की समस्त जनता द्वारा प्रदर्शन, चक्काजाम, उग्र आंदोलन, भूखहड़ताल जैसे कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। जिसकी समस्त जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी।ज्ञापन देने वालों में
पंकज बिंजवे, गगन पटवारी, गोविंद पटवारी ,संजय बिंजव, तब्बू पवार ,हरीश टिकरी, दीपक, सुमित ,अखिलेश ,मोहन ,अमित ,
धर्मेंद्र ,राहुल, सुनील ,अनिल, रोहित नारे, प्रेम लाल मौर्य, जितेंद्र शर्मा पत्रकार, गोलू सोनी पत्रकार, बंटी,राहुल अतुलकर, अशफाक खान,कमल डांगे, आकाश कोस्टी और गांव के लोग शमिल थे
(1) आवरिया से ठानी होते बेलुण्ड तक सड़क निर्माण की मांग लंबे समय से की जा रही है इस ओर प्रशासनजनप्रतिनिधियों द्वारा कोई ध्यान नही दिया जा रहा है अगर सड़क निर्माण नही किया जाता है तो जनता को सड़क पर उतर कर आंदोलन के लिए बाध्य होना पड़ेगा।
जितेन्द शर्मा आमला
(2) आमला में रोज0गार का कोई विकल्प नही है ना ही कोई फेक्ट्री है ऐसे में रोजगार बढ़ाने के लिए सारनी सड़क का निर्माण किया जाना चाहिए।
सारनी में सीमेंट फेक्ट्री खुलने की सुगबुगाहट है अगर सीमेंट फेक्ट्री खुलती है तो युवाओ को रोजगार के अवसर मिल सकते है लेकिन सारनी के लिए सुलभ मार्ग ही नही है।
युवाओ द्वारा बीते कई दिनों से आवरिया से बेलुण्ड तक सड़क निर्माण की मांग की जा रही है लेकिन जनप्रतिनिधियों के द्वारा कोई प्रयास नही किया जा रहा है यह बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है।आवरिया से ठानी होते हुए बेलुण्ड होते सारणी सड़क निर्माण की मांग जनसुनवाई में की गई है युवाओ का आवेदन कलेक्टर को प्रेषित किया जाएगा।