स्थानीय आज़ाद पार्क के पीछे दवा मंडी से अपनी मांगो के समर्थन में जुलुश निकला गया जो टेकारी रोड, पिलग्रिम अस्पताल होते हुए दवा मंडी में सभा में तब्दील हो गया।
सभा की अध्यक्षता साथी विमल चन्द्र मनीष ने की। सभा को साथी अविर अधिकारी, ओम प्रकाश झा, सुशांत राज, विनोद सिंह, योगेश्वर नाथ मिश्रा, जय बर्धन कुमार, शमीम अहमद ने संबोधित किया। इस दौरान सभा में सैकड़ों की संख्या में मेडिकल तथा सेल्स रिप्रेजेंटेटिव साथी गण उपस्थित रहे। आज के इस अखिल भारतीय हड़ताल को इंडियन मेडिकल एसोसिएशन गया तथा गया जिला दवा विक्रेता संघ का समर्थन रहा।20 दिसंबर 2023 को बिहार एवम् झारखंड राज्य सहित पूर्ण देश की में सेल्स प्रमोशन का कार्य सम्पूर्ण रूप से बंद रखा गया।