*छत्तीसगढ़ का रेत मध्यप्रदेश से निकल रहा अवैध ओवरलोड*
शहडोल से राजेश कुमार यादव कि रिपोर्ट
अधिकारियों की अनदेखी के कारण हो रहा अवैध रेत परिवहन नदी का सीना चीरकर रेत निकालकर अवैध तरीके से रेत निकाली जा रही है । वही राजस्व का नुकसान कर रेत करोबारी मोटी कमाई कर रहे है छत्तीसगढ़ से रेत शहडोल जिले के सीधी थाना क्षेत्र होते हुए ब्योहारी थाना क्षेत्र से सीधे जिला रीवा वा सीधी जा रहा
इस काले कारोबार में क्षेत्र के ही कुछ जवाबदार एवम सफेदपोश भी षामिल है जो कि दिनदहाडे खुलेआम रेत का अवैध उत्खनन करा रहे है । वही इधर राजस्व विभाग के साथ खनिज वा पुलिस विभाग के जिम्मेदार अनजान बने बैठे है । उत्खनन का गढ बन चुकी है छत्तीसगढ़ । प्रति दिन 5से 7 हाईवा वाहन रेत निकालकर बेधडक खुलेआम मध्यप्रदेश में बेची जा रही है । इसके बाद भी कार्यावाही के नाम पर खनिज विभाग सिर्फ औपचारिकता निभाते है । ज्ञात रहे कि इन दिनों नदियों पर इन दिनों अनाधुन तरीके से रेत का उत्खनन हो रहा है । सूत्रो की माने तो विगत दिनों पहले स्थानीय नायब तहसीलदार से रेत के अवैध उत्खनन को लेकर जानकारी दी गई थी मगर आज तक कोई कार्यावाही देखने को नही मिली है अवैध उत्खनन को लेकर तों टीम भेजकर कार्यावाही करने की बात कहते है । हेरानी की बात तों यह है कि क्षेत्रीय अधिकारी इस तरीके से टालम टोली कर रहे है तों षिकायत भी किन जिम्मेदारो से की जाए यह समझ से परे है । जबकि खुलेआम क्षेत्र मे खनन का कार्य जोरो पर है । कही न कही राजस्व विभाग को बडी मात्रा में नुकसान पहुुचा रहे हे यह खनन कारोबारी और जवाबदार आपसी सांठगांठ के चलते अब अवैध परिवहन पर रोक लगाने मे असमर्थ है । *जब पूरे मामले की जानकारी दूरभाष से*
*प्रभात पट्टा खनिज अधिकारी से ली गई तो इनका कहना है आपको अभी पता नहीं है कुछ दिन पहले ही 3 हाईवा पर ब्योहारी में कार्यवाही की गई है किस रूट से निकलते हैं और भी आगे कार्यवाही करेंगे*