Follow Us

खंडवा. 1008 किलो के दीये में 108 घंटे जलेगी अखंड ज्योत

1008 किलो के दीये में 108 घंटे जलेगी अखंड ज्योत

भवानी माता मंदिर प्रांगण में महापौर ने राम ज्योत प्रज्वलित की


खंडवा। अयोध्या में रामलला मूर्ति की प्राण-प्रतिष्ठा को लेकर जिलेभर में उत्सव मनाने की तैयारी चल रही हैं। ऐसा ही एक उत्सव अति प्राचीन मां तुलजा भवानी माता मंदिर प्रांगण में मनाया गया। समाजसेवी व प्रवक्ता सुनील जैन ने बताया कि भवानी माता माता के दरबार में महापौर अमृता अमर यादव एवं अमर यादव मित्र मंडल द्वारा मंदिर प्रांगण में 108 घंटे तक राम ज्योत प्रज्वलित करने के लिए 1008 किलो वजनी दीये का निर्माण सवा लाख रूपए की लागत से किया गया है। गुरूवार शाम को इस दीये को पंडित अमित दाधीच एवं अन्य पांच पंडितों के मंत्रोचार के बीच अमृता यादव अमर यादव ने भगवान श्री गणेश भोले बाबा की पूजा अर्चना कर 5 दिनों तक सतत प्रज्वलित होने वाले रामजोत दीप को प्रज्वलित किया । इससे पूर्व सुंदरकांड का पाठ हुआ। पांच दिनों तक जलने वाले इस दीये में 2100 किलो तेल डाला गया है। इस ज्योत को मध्य प्रदेश की सबसे बड़ी राम ज्योत माना जा रहा है। शहर के मां तुलजा भवानी माता मंदिर प्रांगण में इस दीपक का निर्माण करीब पंद्रह दिन से किया जा रहा था। निर्माण पूरा होने के बाद इसे आकर्षक पेंटिंग के साथ सजाकर मंदिर प्रांगण में दीपशीखा के पास रखा गया। गुरूवार को पंडितों के मंत्रोच्चार के साथ सैकड़ों की संख्या में मौजूद भक्तों के सम्मुख महापौर अमृता अमर यादव द्वारा राम ज्योत को प्रज्वलित किया गया। इस अवसर पर महापौर अमृता यादव ने कहा कि हम सब का सौभाग्य है कि हम 22 जनवरी का दिन हम सबके लिए एक ऐतिहासिक दिन होने वाला है जहां भगवान राम लाल अपने स्थान पर विराजमान होने जा रहे हैं मेरे मन में भी यह आया कि जब पूरा देश इतना बड़ा दीप उत्सव मना रहा है तो क्यों नाम खंडवा को प्रकाश मैं बनाने के लिए अखंड दीप जलाएं इस दीप की जोत खंडवा शहर के साथ ही पूरे देश को प्रकाशमय करेगी हमारा देश राम राज्य और अखंड भारत की ओर अग्रसर हो रहा है और यह चमत्कार 22 जनवरी के बाद से देखने को मिलेगा सांसद प्रतिनिधि अमर यादव ने भी इस राम ज्योत की सभी शहर वासियों को हार्दिक शुभकामनाएं दी और कहा कि हम सब 22 जनवरी को दीपावली महोत्सव उत्साह के साथ मनाएं सुनील जैन ने बताया कि इस कार्यक्रम के तहत रंगारंग गगनभेदी आतिशबाजी भी की गई। पांच दिनों तक यह अखंड राम ज्योत जलेगी। आयोजित कार्यक्रम में मैप और अमृता यादव महापौर अमृता यादव सांसद प्रतिनिधि अमर यादव विधायक कंचन मुकेश तनवे पूर्व विधायक देवेंद्र वर्मा, रामदागोरे, अनिल विश्वकर्मा, राजेश डोंगरे, पुलिस अधीक्षक बीरेंद्र सिंह, सुनील जैन, दिनेश पालीवाल, राजेश यादव रामगोपाल शर्मा, प्रियांशु चौरे, रानू लाला, ऋषि दास गुप्ता ,कुबेर दुबे, अनुज नागोरी नितेश कपूर, मनीष पवार ,सोनू यादव, सुनील बंसल मित्र मंडल के साथ ही बड़ी संख्या में श्रद्धालु और मातृ शक्ति उपस्थित थी,
मंदिर के पुजारी गौरव सिंह चौहान ने बताया कि दीये में बाती के लिए नाड़े का उपयोग किया गया है। एक बाती की लंबाई करीब पंद्रह फीट है। दीये के साथ ही मंदिर में अति प्राचीन दीपशीखा में भी दीये जलाए गए। वहीं, पांच दिनों तक लगातार यहां भजन-कीर्तन होंगे। मान्यता है कि भगवान श्रीराम त्रेता युग में श्रीतुलजा भवानी माता मंदिर में आए थे। उन्होंने यहां माताजी का पूजन अर्जन किया था। अस्त्र-शस्त्र के वरदान प्राप्त किए थे। इसके बाद विजय की ओर आगे बढ़े थे। यहां माताजी की मूर्ति स्वयंभू प्रकट है। माताजी का स्वरूप महिषासुर का वध करते हुए अष्टभुजी है। साथ ही मंदिर में 64 योगिनी काल भैरव की प्रतिमा भी विराजित है। पुजारी गौरव सिंह चौहान ने बताया कि माताजी की मूर्ति दिन में तीन बार स्वरूप बदलती है। सुबह बाल अवस्था, दोपहर में युवावस्था और शाम को वृद्धावस्था में नजर आती हैं।
खंडवा से असफाक सिद्दीकी

Leave a Comment