*(दिव्यांग) पत्रकार को भ्रष्टाचार और सच्चाई दिखाना महंगा पड़ा*

*(दिव्यांग) पत्रकार को भ्रष्टाचार और सच्चाई दिखाना महंगा पड़ा*

*आख़िर गुना शहर में क्यो नहीं हो पा रहीं पीडीएस चावल माफियों पर कार्यवाही*

*गांधी बाबा की चमक के आगे प्रशासन हुआ मौन*

*एक दिव्यांग पत्रकार का नहीं दे रहे हैं साथ वरिष्ठ पत्रकार*

*आख़िर क्यों साधे हैं चुप्पी वरिष्ठ पत्रकार*
गुना जिले में खुलेआम चल रही है पीडीएस चावल माफियाओ की दबंगाई
*व्यापारियो द्वारा पीडीएस चावल खरीदने और बेचने वाले कारोबारी कर रहे हैं कालाबाजारी*

*दिव्यांग पत्रकार के ऊपर किया हमला*
कालाबाजारी करने वाले व्यापारियों पर नहीं लग रहा सरकार का अंकुश
प्रशासन को अपनी जेब में रखकर घूमते हैं पीडीएस माफिया
गुना शहर में कालाबाजारी करने वाले व्यापारी आज भी कानून व्यवस्था कोअपनी जेब में रखकर घूमते हैं प्रशासनिक तौर पर कालाबाजारी करने वाले व्यापारी अपनी जेब भर रहे हैं और प्रशासन को भनक भी नहीं रहती ऐसी ही एक घटना गुना जिले में देखने को मिली जहां पर पीडीएफ चावल बड़ी तादाद में खरीद कर जिले से बाहर ले जाते हैं यह चावल उचित मूल्य की दुकानों से लिया जाता है छोटे व्यापारी बड़े व्यापारियों को देते हैं पीडीएस चावल खरीदना और बेचना सरकार के मुताबिक कानून के विरुद्ध है
खबर गुना जिला मध्य प्रदेश से दिव्यांग पत्रकार के ऊपर वीडियो बनाते समय किया गया हमला घटना 13 01.2024 की है जिसमें गोलू सेन पत्रकार हनुमान चौराहा तेल तेलगानी पर धोबी घाट पर अवैध रूप से चावल की पिकअप भर रहे थे तभी गोलू सेन वीडियो बनाने गए चावल व्यापारियों ने वीडियो बनाते देखा देखते ही गोलू सेन का पीछा किया जहां गोलू सेन चाय की दुकान पर नाश्ता कर रहे थे तभी पीछा करते कुछ व्यापारियों के लोग आकर सुनील साहू, दिनेश साहू, संदीप साहू तीनों ने आकर गोलू सेन को मारा और मोबाइल छीन लिए इसकी घटना सिटी कोतवाली में दी गई
दो तीन दिन गुजर जाने के बाद की सिटी कोतवाली पुलिस ने एफआईआर दर्ज
गुना खाद्यापूर्ति विभाग और ज़िला प्रशासन चाचौड़ा थाना क्षेत्र तक पीडीएस चावल माफियों पर कार्यवाही करने पहुंच सकते हैं मगर गुना लोकल में इतने पीडीएस चावल माफिया खुले में अपना धंधा कर रहे है की जिनकी कोई गिनती नहीं है फिर क्यों संबंधित विभाग और ज़िला प्रशासन इन पर कार्रवाई करने से किनारा कर रहा क्या पीडीएस चावल माफियाओं को विभाग और प्रशासन के आला अधिकारियों का सानिध्य प्राप्त हैं या फिर यू कहें की ज़िला प्रशासन भी भेष्टाचार की भेंट चढ़ चुका है
*वहीं सोत्रो की माने तो*
संबंधित विभाग से लेकर कुछ पत्रकारो और खाकी को भी पहुंचता है पीडीएस माफियो का कमिशन अब सिटी कोतवाली पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है देखना होगा की गुना पुलीस पीडीएस चावल माफियों पर क्या कारवाही करती हैं

गुना जिले से ब्यूरो चीफ गोलू सेन की रिपोर्ट

Leave a Comment