Follow Us

सिविल कोर्ट कटनी में उपडाकघर का हुआ शुभारंभ

राजेश कुमार तिवारी इंडियन टीवी न्यूज़ कटनी

सिविल कोर्ट कटनी में उपडाकघर का हुआ शुभारंभ

कटनी (16 जनवरी) – मुख्य पोस्टमास्टर जनरल मध्य प्रदेश परिमंडल भोपाल ब्रजेश कुमार की प्रेरणा एवं मार्गदर्शन में तथा निदेशक, डाक सेवाएं, जबलपुर अजेय सिंह के निर्देशन में जबलपुर संभाग के कटनी जिले में मंगलवार को प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश धरमिंदर सिंह राठौड़ एवं प्रवर अधीक्षक डाकघर, जबलपुर संभाग, जबलपुर आशीष श्रीवास्तव की गरिमामयी उपस्थिति में कटनी जिला न्यायालय परिसर में सिविल कोर्ट कटनी उपडाकघर का शुभारंभ किया गया ।इस दौरान प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री राठौड़ द्वारा बताया गया कि न्यायालय परिसर में डाकघर की जरूरत बहुत लंबे समय से थी जो आज साकार हुई । नवीन उपडाकघर के माध्यम से न्यायालय परिसर एवं अधिवक्ताओं की रजिस्ट्री एवं स्पीड पोस्ट इत्यादि की बुकिंग की सुविधा होगी । इसके साथ ही उन्होंने बताया कि कोर्ट परिसर में डाकघर की विभिन्न योजनाओं जैसे डाक जीवन बीमा, एमआईएस,पीपीएफ आर.डी का लाभ सिविल कोर्ट कटनी के समस्त अधिकारी, कर्मचारी, अधिवक्ता को मिलेगा तथा आसपास के दूसरे सरकारी कार्यालय एवं कोर्ट से लगे हुए क्षेत्र की जनता को सुविधा मिलेगी।सिविल कोर्ट उपडाकघर के शुभारंभ के अवसर पर सिविल कोर्ट कटनी के समस्त न्यायाधीश, जिला अधिवक्ता संघ अध्यक्ष अमित शुक्ला एवं अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे । डाक विभाग की ओर से श्री वाय. एल. धनेन्द्र डिप्टी एसपी , आर.पी. शर्मा ए.एस.पी कटनी, संतोष साहू एसडीआईपी, अंकित बिलैया सिस्टम मैनेजर, नरेन्द्र तिवारी एस.पी.एम, गीता पाठक एवं अन्य की सक्रिय भूमिका रही ।।

Leave a Comment