लोकेशन माखन नगर
रिपोर्टर पं तरुण जोशी
माखन नगर में चल रही साहित्य देवता ट्रॉफी क्रिकेट प्रतियोगिता
माखन नगर में शनिवार को साहित्य देवता ट्रॉफी क्रिकेट प्रतियोगिता मैं आयोजक समिति अध्यक्ष रत्नेश बडगूजर ने बताया कि नर्मदापुरम वर्सेस सतवास का मैच हुआ जिसमें सतवास ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी की सतवास ने 20 ओवर में 100 रन का लक्ष्य नर्मदापुरम के सामने रखा जिसमें नर्मदापुरम टीम ने मात्र 12 ओवर मात्र 102 बना कर 08 विकेट से नर्मदा पुरम विजय रही वही मैन ऑफ द मैच पर्यावत पटेल ने 29 बल पर 42 रन बनाएं वही कार्यक्रम अतिथि गण मुख्य रूप से पं शैलेन्द्र जोशी गुरुजी, विशाल शांकुल, अंपायर रजनीश व्यास (मल्लू दादा), अंपायर सत्यम वर्मा,विशाल जैन, दिलीप नामदेव, रशीद खान, अनिल चोरे, गोलू ठाकुर, सूर्या बडगूजर, सौरभ शांकुल, आशीष दुबे संजय दोहरे (आपू) अधिक संख्या में लोग उपस्थित रहे