*महाकालेश्वर मंदिर से 5 लाख लड्डू लेकर अयोध्या के लिए निकले ट्रकों का काफिला पहुंचा कालपी*
कालपी (जालौन)शुक्रवार को महाकालेश्वर मंदिर से पांच लाख लड्डुओं का प्रसाद लेकर पांच ट्रकों का काफिला आज शनिवार को कालपी नगरी से गुजरा। ज्ञातव्य हो कि मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति, उज्जैन द्वारा अयोध्या में भगवान श्रीराम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष्य में भेजे जा रहे 5 लाख लड्डुओं के प्रसाद रथों को मानस भवन, भोपाल से रवाना किया था। इस अवसर पर मंत्री विश्वास सारंग समेत अन्य गणमान्य जनप्रतिनिधि भी उपस्थित रहे थे। महाकालेश्वर मंदिर के सहायक प्रशासक मूलचन्द जुनवाल ने फोन पर बताया, ‘‘मुख्यमंत्री द्वारा यह घोषणा किये जाने के बाद कि मिठाई ‘बाबा महाकाल’ के प्रसाद के रूप में अयोध्या भेजी जाएगी, पांच दिनों में मंदिर के कम से कम 150 कर्मचारी और सामाजिक संगठनों के लोगों ने इन लड्डुओं को तैयार किया गया है।’’