
रतलाम जिले के गाव सूखेड़ा मे औचक निरक्षण करने पहुँचे SDM अनुविभागीय अधिकारी श्री अनिल जी भाना व,तहसील दार दानगण जी,व नायाब तहसील दार श्रद्धा जी तिवारी ,व सूखेड़ा पटवारी ने गौशाला ,का निरक्षण किया व गौशाला सम्बन्धित पे जल, भूषा,खाध्यान,,नमक,बाटा ,पानी पिलाने की वेवस्था के साथ साथ गौशाला की स्वछता को लेकर गौशाला टीम से चर्चा ,की ओर गौशाला ,अध्यक्ष मोहदय श्री जय नारायण जी मालपानी व सचिव भेरूलाल जी कुमावत व गौशाला टीम के कार्य की प्रशंसा की गौशाला के अध्यक्ष मोहदय द्वारा चारागाह के लिए जगह उपलब्ध नही होने की जानकारी देने पर SDM sir द्वारा तहसील दार पिपलोदा ,को निर्देश दिया की सर्वे नम्बर 29 ,चारागाह के आनलाइन कागज़ बना कर अति शीघ्र प्रेसित करे , गौशाला अध्यक्ष मोहदय व गौशाला टीम द्वारा अनुविभागीय अधिकारी का ,सम्मान किया गया ,
महावीर जेन की रिपोर्ट