लुधियाना श्री सत्यनारायण सेवा स्थान कमेटी की तरफ से बच्चों को फ्री कॉपी किताबें बांटी गई

बच्चों को फ्री कॉपी किताबें बांटी गई

लुधियाना श्री सत्यनारायण सेवा स्थान कमेटी की तरफ से गरीब नगरी जसपाल बांगर में श्री रमाशंकर पांडे की देखरेख में जरूरतमंद बच्चों को फ्री कॉपी किताबें बांटी गई इस अवसर पर श्री रमाशंकर पांडे ने कहा कि हमारा मूल उद्देश्य गरीब बच्चों के लिए स्कूल, एक गऊशाला और हॉस्पिटल बनाने का उद्देश्य लेकर चल रहे हैं आने वाले समय में इसको जल्दी पूरा करेंगे इस अवसर पर पवन कुमार जी, गणेश जी, महेंद्र दुबे, विभय ठाकुर, राजू अवनेश शर्मा एवं श्री सत्यनारायण सेवा संस्थान की महिला प्रधान कंचन देवी जी, ऊषा देवी, नेहा कुमारी, कविता देवी, पूनम देवी, रुबी देवी, सुनैना देवी, संध्या देवी, सविता देवी, मीना देवी, गुड़िया देवी, प्रीति देवी, सुमन, रिंकी देवी, मंजू देवी, ममता देवी, रीना जी उपस्थित थीं।
लुधियाना से बबलू अंसारी की ब्यूरो रिपोर्ट👉✍️

Leave a Comment