*भारत ने साउथ अफ्रीका को दी मात, लगातार पांचवीं बार अंडर19 वर्ल्ड कप के फाइनल में किया प्रवेश*
रिपोर्ट _ सचिन एलिंजे
अंडर-19 विश्व कप में भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच सेमीफाइनल मैच बेनोनी के विलोमूर पार्क में खेला गया। इस रोमांचक मुकाबले में टीम इंडिया ने जोरदार प्रदर्शन करते हुए फाइनल (Team India In फाइनल) का टिकट हासिल कर लिया है. कप्तान उदय सहारन के नेतृत्व में टीम इंडिया ने लगातार 5 जीत दर्ज की थी, अब उन्होंने 6वीं जीत दर्ज की है. पहले सेमीफाइनल में टीम इंडिया को 245 रनों की चुनौती मिली. इसके बाद चुनौती का पीछा करते हुए सचिन धास की 96 रनों की तूफानी पारी ने टीम इंडिया को 9वीं बार फाइनल में पहुंचा दिया. टीम इंडिया ने साउथ अफ्रीका को 2 विकेट से हरा दिया है.पहले सेमीफाइनल में दक्षिण अफ्रीका ने टीम इंडिया को जीत के लिए 245 रनों की चुनौती दी. इसका पीछा करते हुए टीम इंडिया की शुरुआत खराब रही. आदर्श सिंह, अर्शीन कुलकर्णी और मुशीर खान अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सके. हालांकि, कप्तान उदय सहारन पीच पर जमें रहें। उन्हें सचिन धास का बहुमूल्य समर्थन मिला।